हिजाब को लेकर शुरू हुआ विवाद(Hijab Controversy) इन दिनों देश के हर हिस्से में हंगामे की वजह बना हुआ है। वहीं अब पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया (Hijab In Bollywood तक हिजाब इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री की भी कई ऐसी अदाकारा ऐसी हैं, जिन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी की डिमांड पर हिजाब (Hijab In Bollywood) पहना है।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपनी हर फिल्म में अपने किरदार को बेहद बारीकी से निभाया है। यही वजह है कि आलिया अपने हर किरदार में काफी फिट नजर आई हैं। आलिया भट्ट ने फिल्म राजी और गली बॉय में बुरखे और हिजाब को पहनते हुए अपने किरदार को जीवंत रूप देने की कोशिश की थी। मुस्लिम किरदार में नजर आई आलिया भट्ट ने अपनी फिल्म को अपने अभिनय से बखूबी सजाया था।
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड की दुनिया से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी प्रियंका चोपड़ा ने सात खून माफ में मुस्लिम अभिनेत्री का किरदार निभाते हुए बुर्खा और हिजाब पहना था। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। फिल्म में प्रियंका का रोल हर किसी के जेहन पर अपनी एक अलग छाप छोड़ गया था।
श्रद्धा कपूर
श्रद्धा कपूर ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए हिजाब और बुर्का पहना था। इस दौरान उनके अभिनय के साथ-साथ उनके लुक ने भी लोगों की जमकर तारीफ बटोरी थी।
तब्बू
90 के दशक से अब तक अपने अभिनय से हर किसी को अपना कायल बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर में शाहिद कपूर की मां का किरदार निभाते हुए एक मुस्लिम महिला का रोल प्ले किया था। गजाला के किरदार में नजर आई तब्बू ने इस दौरान हिजाब और बुर्का पहना था।
कैटरीना कैफ
फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन और टाइगर में कैटरीना कैफ बुर्खा और हिजाब पहन चुकी है। इन दोनों ही फिल्मों में कैटरीना कैफ ने खुद के किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए बुर्का पहना था।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था। इस फिल्म के एक सीन में दीपिका पादुकोण बुर्के में नजर आई थी।
दीया मिर्जा
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने हाल ही में ZEE5 की ओरिजिनल सीरीज काफिर के साथ डिजिटल डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज में दीया पाकिस्तानी महिला के कैनाज़ अख्तर के किरदार में नजर आई हैं। अपने किरदार को कंप्लीट लुक देने के लिए इसमें दीया मिर्जा ने हिजाब पहना है।