Bollywood Actresses Marriage After 40 Age: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी चकाचौंध की दुनिया है जहां अक्सर फिल्मों में किरदारों का अभिनय करते-करते अभिनेत्री और अभिनेता अपने निजी जीवन के फैसले लेने में देरी कर देते हैं। ऐसे में आइए आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसी दमदार अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पर्दे पर अपने अभिनय से लाखों लोगों को इंस्पायर किया, लेकिन अपने जीवन के एक अहम फैसले को लेने में इन्होंने बहुत देरी कर दी। इनमें से कुछ अभिनेत्रियों ने 40 में शादी की तो कुछ ने 60 का आंकड़ा पार करने के बाद अपने मिस्टर परफेक्ट संग सात फेरे लिये।
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली डिंपल गर्ल के नाम से फेमस हुई प्रीति जिंटा ने अपने अभिनय से लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाया है। प्रीति जिंटा जब नेस वाडिया के साथ रिलेशनशिप में थी, तब सभी ने यह कयास लगाये कि दोनों जल्द ही शादी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। इसके बाद प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिल्स में जीन गुडइनफ संग शादी की। बता दें शादी के समय प्रीति जिंटा 41 साल की थी।
उर्मिला मातोंडकर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की रंगीला गर्ल के नाम से फेमस उर्मिला मातोंडकर ने काफी कम समय में इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उर्मिला मातोंडकर ने 43 साल की उम्र में खुद से 9 साल छोटे हसीन अख्तर मीर संग शादी की थी। उर्मिला की शादी की तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। साथ ही उनके उम्र के फैसले को लेकर भी इस शादी की चर्चा लोगों के बीच काफी लंबे समय तक रही थी।
लीसा रे
लीसा रे बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती है। फिल्म कसूर से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली लीसा ने 40 साल की उम्र में शादी की थी। इस दौरान 2010 में उन्होंने अपने कंसलटेंट जेसन देहानी संग अपने नए जीवन की शुरुआत की थी।
सुहासिनी मुले
इंडियन टेली वर्ल्ड से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सुहानी मुरली ने 16 जनवरी 2011 को प्रोफेसर अतुल गुर्रे संग शादी की थी। बता दें जिस समय उन्होंने शादी की वह 60 साल की थी। ऐसे में उनकी शादी काफी चर्चाओं में रही। हालांकि बता दें कि सुहासिनी मुले ने जिस शख्स से शादी की थी यह उनकी दूसरी शादी थी। दरअसल उनकी पहली पत्नी का निधन कैंसर की वजह से हो गया था। यह बात बेहद दिलचस्प है कि सुहासिनी और अतुल की पहली मुलाकात फेसबुक के जरिए ही हुई थी। इस बात का खुलासा खुद सुहासिनी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
मनीषा कोइराला
इंडस्ट्री में मनीषा कोइराला का नाम सबसे खूबसूरत अभिनेत्री के तौर पर गिना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बात शादी की करें तो बता दें कि 40 साल की उम्र में उन्होंने शादी करने का फैसला किया और साल 2010 में सम्राट दल से शादी की, लेकिन 40 साल की उम्र में लिया यह फैसला भी गलत साबित हुआ और 2 साल में ही दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए।
नीना गुप्ता
बॉलीवुड इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्टर कही जाने वाली नीना गुप्ता के अभिनय का खुमार उनकी ढलती उम्र के साथ भी इंडस्ट्री पर चढ़ा हुआ है। यहीं वजह है कि आज भी नीना गुप्ता इंडस्ट्री में एक्टिव है और फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही है। नीना गुप्ता ने 46 साल की उम्र में दिल्ली के विवेक मेहरा संग सात फेरे लिए थे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024