लगातार एक के बाद एक अपनी धुआंधार फिल्मों के चलते सारा अली खान बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी है। लोग सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अभिनय की जमकर तारीफ भी करते हैं। इन दिनों सारा अली खान सोशल मीडिया (Sara Ali Khan Interview) पर काफी एक्टिव नजर आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई सारा की फिल्म आतरंगी रे (Atrangi Re) के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिल रही है।

वैसे तो सारा अली खान अपने चुलबुलेपन के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके कई मजेदार वीडियो (Sara Ali Khan Viral Video) सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनते हैं। वहीं हाल ही में सारा अली खान ने अपने एक ऐसे वाक्य का खुलासा किया, जहां उन्होंने बताया कि- एक बार उन्होंने कुछ ऐसा काम किया कि लोग उन्हें भिखारिन समझने लगे और पैसे देने लगे क्या है। क्या है ये पूरा मामला..आइये हम आपको बताते हैं।

जब सारा को भिखारी समझने लगे लोग
दरअसल सारा अली खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू (Sara Ali Khan Interview) के दौरान कई खुलासे किए। सारा अली खान के इस इंटरव्यू के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। अक्सर सारा अली खान को अपने इंटरव्यू के दौरान अपने निजी जिंदगी के कई मुद्दों पर बेधड़क बात करते देखा गया है। हाल फिलहाल के इंटरव्यू में सारा ने बताया कि- एक बार लोग उन्हें भिखारी समझकर पैसे देने लगे थे।

भीखारी समझकर दिए पैसे
सारा ने बताया कि- एक बार वह अपने पिता सैफ अली खान, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ घूमने गई थी। इस दौरान उनके पेरेंट्स दुकान पर कुछ खरीदने के लिए अंदर चले गए। वह दुकान के बाहर भाई इब्राहिम और हाउस हेल्पर के साथ खड़ी थी, कि तभी अचानक उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया। ऐसे में लोग वहां रुके और उन्हें पैसे देने शुरू कर दिए, क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हैं।

इतना ही सारा अली खान ने आगे बताया कि- मैंने भी वह पैसे ले लिए और मुझे लगा कि पैसे मिल रहे हैं। कुछ भी कर लो, करते रहो। मैंने फिर और डांस किया। इसके बाद जब खरीदारी करके मेरे पेरेंट्स वापस आए तो हाउस हेल्पर ने कहा- कि सारा लोगों को इतनी क्यूट लगी कि उसे सब पैसे दे रहे हैं। इस पर अमृता सिंह ने कहा- क्यूट नहीं भिखारी लग रही है।

बात सारा अली खान के वर्क फ्रंट की करे तो बता दे सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लुका-छुपी 2 को लेकर खासा व्यस्त हैं। वही हाल ही में उनकी फिल्म अतरंगी रे रिलीज हुई है, जिसमें उनके बिहारी लड़की के किरदार को लेकर उनकी जमकर तारीफ की जा रही है।