साउथ की सुपर एक्ट्रेस नयनतारा (South Actress Nayanthara) आज शादी के बंधन में बनने वाली हैं। नयनतारा साउथ के डायरेक्टर विग्नेश शिवन (Nayanthara And Vignesh Shivan Marriage) के साथ सात फेरे लेते हुए शादी की सभी रस्मों को निभाएंगी। नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी (Nayanthara And Vignesh Shivan Wedding Details) के चर्चे सोशल मीडिया पर इस समय खासा चर्चाओं में छाए हुए हैं। डायरेक्टर विग्नेश संग शादी के बंधन में बनने वाली नयनतारा एक वक्त पर अपनी प्राइवेट तस्वीरें लीक (Nayanthara Private Photos Leak) होने के बाद हर जगह छा गई थी।
जब एक्टर संग लीक हुई नयनतारा की प्राइवेट तस्वीरें
नयनतारा की यह प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के बाद उनका नाम मीडिया चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक पर हर जगह सुर्खियां बटोरने लगा था। इस दौरान जिनके साथ उनकी तस्वीरें लीक हुई थी, वह भी साउथ के एक्टर हैं। इनका नाम सिलंबरासन है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें सिंबू के नाम से जाना जाता है।
नयनतारा और सिंबू की प्राइवेट तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो तहलका मच गया। हर कोई दोनों के रिश्ते को लेकर बात करने लगा। वही दोनों के बीच की नजदिकियां देखते हुए लोगों ने उनकी शादी की खबरों को भी तूल दिया। हालांकि दोनों की तरफ से अपने रिश्ते को लेकर कोई भी ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया।
प्राइवेट तस्वीरें लीक होने के बाद हुआ ब्रेकअप
नयनतारा और सिंबू दोनों ने साल 2006 में फिल्म वल्लवन में एक साथ काम किया था। इसी दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी और दोनों के लव-अफेयर के चर्चे सुर्खियों में छाने लगे। इसके बाद साल 2014 में नयनतारा और सिलंबरासन की कई प्राइवेट तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई। इन तस्वीरों के लीक होने के बाद दोनों ने रिश्ते पर ऑफिशल स्टेटमेंट देने के बजाय ब्रेकअप कर लिया।
वही अब नयनतारा डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग शादी के बंधन में बनने वाली हैं। दोनों ने शादी का पहला कार्ड तमिल के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को दिया है।
बता दे नयनतारा और विग्नेश बीते 6 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इतने लंबे रिलेशन के बाद फाइनली अब दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का फैसला किया है।