जूही चावला को गायत्री मंत्र पढ़ते देख डाटने लगते थे शाहरुख खान, एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला(Juhi Chawla)और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की दोस्ती के कई किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहते हैं। इस कड़ी में हाल ही में एक किस्सा जूही चावला ने साझा किया। शाहरुख खान और जूही चावला कोलकाता नाइट राइडर्स(Kolkata Knight Riders) के को-ऑनर भी है। इसके अलावा ड्रग्स केस में जूही ने ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत भी ली है। हाल ही में जूही चावला आयशा जुल्का के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंची थी। इस शो के कई अनसीन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें जूही चावला कई मजेदार किस्सों के खुलासे करती नजर आ रही है।

मैच के दौरान हो जाती हूं अंधविश्वासी

इनमें से एक किस्से में जूही ने बताया कि- मैं मैच के दौरान एकदम अंधविश्वासी हो जाती है। वही शाहरुख उनके साथ होते हैं, तो वे उन्हें डांट लगाते हैं। जूही चावला ने बताया कि जब शाहरुख खान के साथ आईपीएल देख रही होती है, तो वहां का नजारा कैसा होता है। जूही ने बताया कि मैच के दौरान मैं भगवान को याद करना शुरू कर देती हूं। मंत्र पढ़ने लगती हूं, सबके पैर पड़ लेती हूं… हनुमान जी को तक नहीं छोड़ती…गायत्री मंत्र शुरू हो जाते हैं, मैं यह सब करती हूं।

 

शाहरूख लगाते है डांट

जूही चावला ने बताया कि मैच के दौरान जहां मैं मंत्र पढ़ती हूं, तो वही इधर शाहरुख उन्हें डांटने लगते हैं। यह सब बॉलिंग कैसे कर रहे हैं। बॉलिंग फील्डिंग के हिसाब से करनी चाहिए। यह ठीक नहीं है, उन्हें टीम की मीटिंग बुलानी चाहिए। शाहरुख वहां डांटते रहते हैं। उन्हें समझ नहीं आता है कि क्या करना चाहिए।

जूही चावला शाहरुख खान

जूही ने आगे बताया अगर केकेआर मैच हारती है, तो शाहरुख मीटिंग बुलाते हैं। इसके बाद जब मीटिंग में जाते हैं तो लगता है कि शाहरुख वहां पर मौजूद सभी को डांट लगाएंगे, जबकि जैसे ही सब लोग यहां पहुंचते हैं शाहरुख इधर-उधर की बातें लेकर शुरू हो जाते हैं और किसी को बोलने का मौका नहीं देते। अपनी बातों में अक्सर वह यह कहकर खत्म करते हैं कि चलो मीटिंग खत्म करते हैं, अच्छे से खेलना।

दोनों परिवारों के बीच है खास रिश्ता

जूही चावला शाहरुख खान

याद दिला दें इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और जूही की बेटी जाह्नवी आईपीएल ऑक्शन में एक साथ सपोर्ट किए गए थे। वही अभिनेत्री जूही चावला भी कई बार दोनों परिवारों की एक साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर चुकी है, जिनसे यह साफ नजर आता है कि दोनों परिवारों में काफी अच्छी बॉन्डिंग है।