चेन्नई में एक आलीशान बंगले का मालिक और करोड़ो की संपत्ति पर एकाधिकार रखने वाला महाठग सुकेश अब अपने कर्मों की वजह से तिहाड़ जेल की हवा खा रहा है। लेकिन उसकी ठगी के शिकार हुए कई बड़ी हस्तियों के नाम अब भी सामने आ रहे हैं।आपको मालूम हो कि बीते सोमवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jaqueline Fernandes) को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया था। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि सूत्रों के हवाले से ये खबर आई थी कि एक्ट्रेस जैकलीन भी चंद्रशेखर की ठगी का शिकार हुईं थीं। और अब इस मामले में एक्ट्रेस से गवाह के तौर पर पूछताछ की जा रही है।
कौन है महाठग सुकेश ऊर्फ बालाजी?
सुकेश चंद्रशेखर कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला व्यक्ति है जो तथाकथित तौर पर केवल 17 साल की उम्र से ही ठगी का काम कर रहा है। बालाजी के नाम से पहचाना जाने वाला चंद्रशेखर पहले बेंगलुरु में ही अपने कुकर्मों को अंजाम देता था। लेकिन कुछ ही समय बीतने पर उसने चेन्नई के लोगों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया। ठगी के काम में बरक्कत है, ये सोचकर उसने बड़े शहरों की तरफ रुख किया और पैसे वाले लोगों से ठगी करनी शुरू कर दी। वो कई पैंतरे आजमाता था। कभी खुद को किसी राजनेता का रिश्तेदार बताकर उसने सैंकड़ों लोगों से 75 करोड़ से भी अधिक की ठगी की।तो कभी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई मासूम लोगों से रुपए लूटे। लेकिन अंततः उसके पाप का घड़ा भर गया और चेन्नई के अपने आलीशान घर से वो गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे हुआ था जबरन वसूली रैकेट का खुलासा?
समाचार एजेंसी IANS ने ED द्वारा आए सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी कि ये मामला फोर्टिस प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति एस सिंह द्वारा दर्ज किए गए शिकायत के बाद सामने आया था। अदिति ने ये आरोप लगाया था कि चंद्रशेखर ने उनसे 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कॉल आया था जिसमें कॉल करने वाला खुद को कानून मंत्रालय का अधिकारी बता रहा था । उसने अदिति से वादा किया कि उनके पति को वो ज़मानत दिलाएंगे। इस बयान के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अदिति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। जब मामले की जांच की गई तो मालूम हुआ कि इसके पीछे सुकेश चंद्रशेखर का मास्टरमाइंड है।
महाठग चंद्रशेखर पर कितने मामले हैं दर्ज?
चन्द्रशेखर पर सबसे पहला मामला साल 2017 में दर्ज किया गया था। उस वक्त चुनाव आयोग रिश्वत मामले में उसे एक होटल से गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल ले जाया गया था। उस पर आरोप लगाए गए थे कि उसने ‘दो पत्तियों’ वाले चुनावी चिन्ह के मामले में आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए AIADMK नेता टीटीवी दिनाकरण से रुपए लिए थे। 50 करोड़ रुपए की डील हुई थी जिसके तहत गिरफ्तारी के समय उसके पास से 1.3 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए भी वो करोड़ों की वसूली का रैकेट चला रहा था।
एक्ट्रेस Jaqueline Fernandes कैसे हुई ठगी का शिकार?
ED सूत्रों के द्वारा ये बात जानकारी में आई कि Kick एक्ट्रेस जैकलीन भी कथित मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर के जाल में फंस गईं थी। लीना पॉल जो खुद एक मॉडल रह चुकी हैं और सुकेश की पत्नी है,उन्होंने ही Jaqueline को जाल में फंसाया था। ED ke अधिकारी का कहना है कि जैकलीन आरोपी नहीं हैं लेकिन ठग चन्द्रशेखर के खिलाफ चल रहे मामले में गवाह के तौर पर उनकी जांच चल रही है। जांच में सामने आया है कि कई बड़े स्टार सुकेश की ठगी का शिकार हुए हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024