अस्पताल में भर्ती हुए ‘अलादीन’ फेम सिद्धार्थ निगम, इस गंभीर बीमारी से हुई हालत खराब

अलाउद्दीन और चक्रवर्ती अशोक सम्राट फेम सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) डेंगू के चलते अस्पताल में भर्ती (Siddharth Nigam Hospitalised) हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Siddharth Nigam Instagram) के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी एक तस्वीर को अपने पोस्ट (Siddharth Nigam Health Update) के साथ अटैच करते हुए अपनी सेहत की जानकारी दी। तस्वीर में वह बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उन्हें ग्लूकोस की बोतल चढ़ रही है। सिद्धार्थ द्वारा जैसे ही उनकी हालत की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई, उनके फैंस तुरंत उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगे।

अस्पताल में भर्ती सिद्धार्थ

सिद्धार्थ निगम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी हेल्थ अपडेट को साझा करते हुए लिखा- हेलो एवरीवन, मैं पिछले 5 दिनों से इन एक्टिव था। पहले मुझे लगा था कि मैं कोरोना से संक्रमित हूं, फिर मैंने तीन बार टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। अब मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि मुझे डेंगू हुआ है। मुझे जल्दी ठीक होने की दुआएं दीजिए, मैं जल्द ही एक्टिव हो जाऊंगा।

अपनी इस कैप्शन के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर को भी साझा की है। इस दौरान वह खुद भी अपनी हिम्मत दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने थम्सअप करते हुए तस्वीर में देखा जा सकता है। सिद्धार्थ के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री के लोग भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

बात सिद्धार्थ के वर्क फ्रंट की करें तो बता दे सिद्धार्थ हाल ही में अपने भाई अभिषेक निगम के साथ हीरो गायब मोड ऑन में नजर आए थे। शो के ऑफएयर होने के बाद फिलहाल वह म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे हैं। बता दें इससे पहले सिद्धार्थ निगम अलादीन और चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे टीवी के बड़े सीरियल्स में काम कर चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।