कभी टीवी सीरियल के अनुराग बासु हर दिल का हुआ करते थे जान, आज लाइमलाइट से दूर जी रहे ऐसी ज़िंदगी

एकता कपूर  (Ekta Kapoor) के सुपरहिट शो कसौटी ज़िंदगी की (Kasauti Zindgi Ki) से हर घर और हर दिल पर छा जाने वाले सीजेन खान इन दिनों लाईमलाईट की दुनिया से दूर जिंदगी गुजार रहे हैं। एक दौर था जब कसौटी जिंदगी की सीरियल के जरिए सीजेन (Cezanne Khan) खान और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की जोड़ी हर दिल पर छा गई थी। दोनों ने अनुराग बासु और प्रेरणा (Cezanne Khan and Shweta Tiwari) के किरदार से लोगों के दिलों पर अपनी ऐसी छाप छोड़ी थी, जिसकी झलक लोग आज भी टेलीविजन के दूसरे किरदारों में देखना चाहते हैं।

भारत से पाकिस्तान तक है रिश्ता

सीजेन खान 44 साल (Cezanne Khan Age) के हो गए हैं। उनका जन्म 28 दिसंबर 1977 को मुंबई (Cezanne Khan Family) में हुआ था। सीजेन को लोग अनुराग बासु के नाम से ही आज भी पहचानते हैं और वही श्वेता तिवारी को लोग आज भी प्रेरणा ही कहकर बुलाना पसंद करते हैं। दोनों की जोड़ी आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर छाई हुई है। महाराष्ट्र के एक मुस्लिम परिवार में जन्मे सीजन के पिता रईस खान पाकिस्तान के फेमस सितार वादक रहे हैं। उनके भाई सोहेल खान भी सिंगर है। सुजैन का पूरा परिवार कराची में ही रहता है।

हैंडसम हंक हुआ करते थे सीजेन

सीजन को एक जमाने में टेलीविजन की दुनिया का हैंडसम हंक माना जाता था। सीजेन दिखने में बेहद खूबसूरत थे इसलिए उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और थिएटर की दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था। कॉलेज खत्म होने के बाद सीजन एमबीए करने लगे और इस दौरान उन्हें एक फिल्म भी ऑफर हुई। खास बात ये रही कि उनकी यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई, लेकिन इसकी वजह से सीजेन ने अपना एमबीए जरूर छोड़ दिया।

सीजेन खान का करिरय सफर

सीजेन खान ने सीरियल हसरतें से टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद वह लगातार कई सीरियल में नजर आए। हालांकि असल मायने में पहचान उन्हें कसौटी के अनुराग बासु से ही मिली। इस दौरान उनकी और प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया, लेकिन असल जिंदगी में यह दोनों एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते।

इसके बाद सीजेन एक लड़की अंजानी सी, गंगा जैसे कई हिट सीरियल में नजर आए। हालांकि उन्होंने बहुत जल्दी अभिनय की दुनिया को अलविदा कह दिया और पाकिस्तान लौट गए।

इसके बाद एक बार सीजन का नाम विवादों में भी रहा, जब अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने उन पर ग्रीन कार्ड के लिए शादी करने का आरोप लगाया। हालांकि इन आरोपों का खंडन करते हुए सीजेन ने बताया कि वह लड़की उनकी दूर की रिश्तेदार है और वह ऐसे लोगों और अफवाह को नजरअंदाज करना ही पसंद करते हैं।