Abhishek Bachchan Net Worth: अभिषेक बच्चन का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में आता है, जिनका फिल्मी करियर भले ही फ्लॉप रहा हो लेकिन इंडस्ट्री में फिर भी उनकी पहचान किसी बड़े स्टार से कम नहीं है। अभिषेक बच्चन एक ऐसे फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस कहे जाते हैं। अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार्स में से एक है।
फिल्मी परिवार में जन्में फिर भी फ्लॉप रहा करियर
अभिषेक को बचपन से ही फिल्मी परिवार का माहौल मिला है, लेकिन इसके बावजूद भी उनका अभिनय का सफर बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने अभिनय के पर्दे पर काफी संघर्ष किया है। ऐसे में हर बार फ्लॉप फिल्म देने के बाद अभिषेक बच्चन को आलोचकों के तीखे बयानों का सामना भी करना पड़ा है। फ्लॉप करियर के बाद भी अभिषेक बच्चन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में आइए हम आपको अभिषेक बच्चन की टोटल नेटवर्थ के बारे में बताते हैं
कितने करोड़ के मालिक है अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन करीना कपूर खान के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आए थे। पहली फिल्म से अभिषेक बच्चन को काफी तारीफें मिली, लेकिन इसके बाद उनका बॉलीवुड करियर लगभग लगातार फ्लॉप ही रही, लेकिन क्या आप जानते है फ्लॉप फिल्में देने के बावजूद अभिषेक बच्चन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। बता दे अभिषेक बच्चन की टोटल नेटवर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी करीब 203 करोड़ रुपए की है।
दरअसल अभिषेक बच्चन अपने एक्टिंग करियर से ज्यादा कमाई अपने प्रोडक्शन हाउस से करते हैं। वह अपने प्रोडक्शन हाउस से हर महीने 2 करोड़ रुपए यानी करीबन सालाना 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं। साल 2022 में अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ को लेकर आई रिपोर्ट में उनकी नेटवर्थ 203 करोड़ रुपए बताई गई थी, जिसमें अब और भी इजाफा हो गया है।
महंगी गाड़ियों के शौकीन है अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन 47 साल के हो गए हैं और मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बता दे अभिषेक बच्चन की पत्नी का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन है। अभिषेक की तरह ही उनकी पत्नी भी करोड़ों की मालकिन है। पूरा बच्चन परिवार अमिताभ बच्चन के लग्जरी आलीशान बंगले जलसा में रहता है। इसके अलावा बच्चन परिवार के पास प्रतीक्षा नाम का एक और आलीशान बंगला है। बता दे बच्चन परिवार के पास इस तरह के कुल 5 बेहद खूबसूरत और आलीशान बंगले हैं, जो हर तरह की सुख सुविधा से लैस है।
अभिषेक बच्चन को महंगी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। बता दें उनके कार के बेड़े में ऑडी ए8एल, मर्सडीज बेंज एसएल350डी, मर्सडीज बेंज एएमजेड के साथ-साथ कई और महंगी गाड़ियां खड़ी है, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।
कभी LIC एजेंट की नौकरी कर चुके हैं अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन का जन्म भले ही सदी के महानायक बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर हुआ हो, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव झेले हैं। एक दौर ऐसा भी था जब अमिताभ बच्चन का पूरा परिवार कर्ज में डूब गया था। हालात इतने खराब हो गए थे कि अभिषेक को अपनी पढ़ाई भी छोड़नी पड़ी थी। ऐसे हालत में वह अपनी ही कंपनी में स्पॉटबॉय की तरह काम करने लगे थे। इतना ही नहीं अभिषेक ने अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए कई प्रोड्यूसर्स के चक्कर भी लगाए थे। इस दौरान कर्ज में डूबे बच्चन परिवार के लिए हालात इतने खराब हो गए थे कि अभिषेक बच्चन को एलआईसी एजेंट की नौकरी भी करनी पड़ी थी।