अभिषेक बच्चन ने बयां किये अपने दर्द, अमिताभ बच्चन क बेटे होने का नहीं मिला फायदा !

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अभिषेक बच्चन(Abhishek bacchan) को आज कौन नही जानता। साल 2000 में आई फ़िल्म ‘रिफ्यूजी’ (Abhsihek bacchan debut film) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात करने वाले अभिषेक ने अपने दमदार अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। अभिषेक के अलावा इस फ़िल्म से करीना कपूर(Kareena kapoor) ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जहां एक तरफ इस फ़िल्म के बाद करीना का करियर तेजी से आगे बढ़ता चला गया तो वही अभिषेक बच्चन को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था।

Abhsihek bacchan

कई बार हो चुके हैं अपने एक्टिंग को लेकर ट्रोल :-

वैसे तो अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के दौरान कई हिट और फ्लॉप फिल्मों में काम किया है। मगर इस बीच लोगों ने कई बार उनके एक्टिंग स्किल्स पर सवाल खड़े किए है। यही नही कई बार अभिषेक को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल(Abhishek Bacchan heavily trolled for his acting) भी किया गया है। ऐसे में हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किए है।

Abhsihek bacchan

अपने स्ट्रगल के दिनों को अभिषेक ने किया याद :-

अपने इंटरव्यू के दौरान अभिषेक ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों(Abhishek bacchan remembered his struggling days) को याद करते हुए बताया कि ना तो उन्होंने कभी किसी से ये कहा कि वह उनके साथ फ़िल्म कर ले ना ही कभी उनके पिता अमिताभ बच्चन ने उनके लिए कोई फ़िल्म बनाई।

Abhsihek bacchan

पहली फ़िल्म मिलने में लगे थे दो साल :-

अभिषेक बच्चन(abhishek bacchan interview) ने बताया, ‘मुझे पहली फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे। कई लोगों का मानना है कि मैं अमिताभ बच्चन का बेटा हूं तो लोग मेरे लिए 24 घंटे लाइन में लगे रहते होंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। डेब्यू करने से पहले मैं हर एक डायरेक्टर के पास गया और उनसे बात की। हालांकि, उन्होंने मेरे साथ काम करने के लिए मना कर दिया था और ये ठीक भी है।’

Abhsihek bacchan

करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव का किया है सामना :-

 

मालूम हो कि अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक को इंडस्ट्री में पूरे 21 साल(Abhishek Bacchan completed his 21 years in the industry) हो चुके हैं और इन सालों में उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। इसके बारे में जिक्र करते हुए एक्टर ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने काम करते हुए एक्टर की अच्छी साइड भी देखी है और बेरोजगारी वाली साइड भी देखी है। यहां प्वाइंट ये है कि आप किसी भी चीज को पर्सनली नहीं ले सकते हैं।

अखिरकार ये भी एक बिजनेस है। अगर आपकी एक फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं करती है, तो कोई भी व्यक्ति आपके साथ दूसरी फिल्म में पैसा नहीं लगाएगा।’इतना ही नही अभिषेक ने आगे बताया, ‘मेरा मानना है कि नेपोटिज्म को लेकर जो बात या चर्चा होती है वह बहुत ही सुविधानुसार है। हम लोग कुछ चीजें भूल गए हैं। बहुत मेहनत लगती है। इन 21 सालों में बहुत दिल टूटा, बहुत दर्द हुआ। यह आसान नहीं रहा।’

Amitabh bacchan and abhishek bacchan

 

अमिताभ बच्चन को पसंद आया अभिषेक का इंटरव्यू :-

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि अभिषेक बच्चन का ये इंटरव्यू अमिताभ बच्चन(Amitabh bacchan liked the interview of abhishek bacchan) को भी बेहद पसंद आया है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है। अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ‘बिना संघर्ष के जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं होता। गर्व है मुझे, तुम्हारे संघर्ष का, अत्यंत प्रसन्नता है मुझे तुम्हारे ‘प्राप्त’ की। दादाजी के शब्द, और आशीर्वाद, पीढ़ी दर पीढ़ी हमें साथ देते रहें, यही सीख सदा।’