जीनत अमान बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) की वो अदाकारा जिनके हुस्न के कई कायल थे। हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) जगत में जीनत अमान ने अपने अभिनय, मॉडर्न लुक और खुले विचारों से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। उनके सिल्क बालों और बोल्ड अंदाज का 70 के जमाने में हर कोई मुरीद थी। जीनत अमान (Zeenat Aman) की खूबसूरती के चर्चे देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी थे। वही एक दौर में जब जीनत अमान का करियर आसमान की बुलंदी पर था, तो जीनत अमान को प्यार करने वालों की लिस्ट में नन्हें अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल था। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के सिर पर पहले प्यार का खुमार था और इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू (Abhishek Bachchan interview) के दौरान किया।
जीनत अमान को दिल दे बैठे अभिषेक
अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अमिताभ बच्चन और जीनत अमान की फिल्म महान की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। फिल्म की अंतिम शूटिंग को नेपाल के काठमांडू में शेड्यूल्ड किया गया था। स्कूल की छुट्टियों के दौरान अभिषेक अपने पापा अमिताभ बच्चन की फिल्म महान की शूटिंग देखने उनके साथ काठमांडू गए थे। शूटिंग के दौरान परिवार के बाकी लोग भी वहां मौजूद थे। उस वक्त अभिषेक बच्चन महज 5 साल के थे।
क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं…
5 साल की नन्हें अभिषेक बच्चन की शूटिंग के दौरान जीनत अमान से बेहद अच्छी दोस्ती हो गई। अपना ज्यादातर समय वह जीनत अमान के साथ खेलने में बिताते थे। इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन ने यह भी बताया कि एक दिन जब जीनत अमान डिनर करने के बाद अपने रूम में जाने लगी, तब अभिषेक बच्चन उनसे जानना चाहते थे कि- वह किसके साथ सोएंगी? ऐसे में जब उन्हें पता चला कि जीनत अमान अकेली अपने कमरे में सोने वाली है, तो अभिषेक यह सुनकर काफी हैरान हो गए और उन्होंने बेहद मासूमियत से उनसे पूछा कि- क्या मैं आपके साथ सो सकता हूं…
अभिषेक बच्चन के इस मासूमियत भरे सवाल का जीनत अमान ने बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा- थोड़े बड़े हो जाओ फिर… इतना ही नहीं अभिषेक बच्चन में 5 साल की उम्र में शादी करने की इच्छा भी जाहिर कर दी थी। उन्होंने अपनी यह इच्छा जाहिर करते हुए बताया था कि वह पापा की हीरोइन ज़ीनत अमान से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में यह तो साफ था कि पापा की हीरोइन पर नन्हे अभिषेक अपना दिल हार बैठे थे।