Abhishek Bachchan And Nora Fatehi Dance Video: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का आईकॉनिक गाना ‘कजरा रे’ आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है। आज भी लोगों को बंटी-बबली का धमाकेदार गाना पार्टियों में बजाते और उस पर महफिल को सजाते देखा जाता है। वही बॉलीवुड स्टार्सी भ इस गाने पर जमकर थिरकते नजर आते हैं। हाल फिलहाल सोशल मीडिया पर नोरा फतेही और अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। खास बात यह है कि इस पर नोरा और अभिषेक कजरारे गाने पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। वही फैंस को इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर ऐश्वर्या की याद आ गई है।
अभिषेक नोरा ने ‘कजरा रे’ पर लगाए ठुमके
बंटी-बबली फिल्म का एवरग्रीन हिट गाना ‘कजरा रे’ आज भी लोगों के फेवरेट गानों की लिस्ट में शुमार है। अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया यह गाना आज भी सोशल मीडिया पर छाया नजर आता है। वही अब अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही को ‘कजरा रे’ गाने पर जबरदस्त डांस करते देखा गया है। इस वीडियो में नोरा और अभिषेक ब्लैक आउटफिट में ‘कजरा रे’ पर अपनी ट्रेनिंग से फैंस का दिल जीतते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर अभिषेक और नोरा की जोड़ी को इस दौरान लोग पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कई लोगों ने ऐश्वर्या को भी याद किया है।
नोरा-अभिषेक को साथ देख लोगों का आई ऐशवर्या की याद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही आप अभिषेक और नोरा की जोड़ी को एक साथ थिरकते देखेंगे। दरअसल कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में अभिषेक और नोरा फतेही साथ नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट की शूटिंग खत्म हो गई है, जिसके बाद एक पार्टी रखी गई थी। यह वीडियो उसी पार्टी का बताया जा रहा है। पार्टी में अभिषेक और नोरा के डांस ने हर किसी के चेहरे पर रौनक ला दी है। वहीं इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों को ऐश्वर्या राय की याद आ गई है और लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में ऐश्वर्या राय कहां है…? यह सवाल कर रहे हैं।
बता दे नोरा फतेही ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में खत्म हुआ लिखा है। दोनों स्टार्स के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन जहां इन दिनों अपनी वेब सीरीज द बिग बुल के अगले सीजन को लेकर बिजी हैं, तो वही नोरा फतेही फिल्म 100% और मडगांव एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही हैं।।