त्रिधा चौधरी 28 साल (Tridha Choudhury Age) की हो गई है और अपने अब तक के करियर में भले ही त्रिधा ने काम (Tridha Choudhury Film) कम किया हो, लेकिन उनके चर्चे काफी रहे हैं। त्रिधा चौधरी ने टेलीविजन शो दहलीज (Dahleez) के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद अपने अलग किरदार में नजर आई त्रिधा को पहचानना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया था। त्रिधा सीधे मासूमियत से बोल्ड अंदाज का सफर तय करते हुए अपनी अदाओं से हर किसी को घायल करती नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस एमएक्स ओरिजिनल की वेब सीरीज आश्रम (Aashram) में अपने सेक्सी अवतार की भूमिका (Tridha Choudhury In Asharam Web Series) के साथ हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए खबरों में टॉप ट्रेंड में छा गई।
जब त्रिधा के बोल्ड अवतार ने किया क्लीन बोल्ड
वेब सीरीज आश्रम में नजर आई त्रिधा के बोल्ड अवतार के चर्चे अब हर जगह होने लगे थे। वेब सीरीज में बबीता के किरदार से श्रद्धा ने अपनी अलग छाप छोड़ी और हर किसी को अपने अभिनय का मुरीद बना दिया। हालांकि बाबा राम रहीम पर बनाई गई इस वेब सीरीज का भारी तादाद में लोगों ने विरोध भी किया, जिसके चलते इसकी चर्चा और भी ज्यादा सुर्खियों में रही। ऑल ओवर आश्रम वेब सीरीज त्रिधा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई।
इस वेब सीरीज के बाद त्रिधा का एक्टिंग करियर बुलंदी की ओर जाने लगा। उनकी डिमांड बढ़ने लगी और लाइमलाइट में उनका नाम सुर्खियों में रहने लगा। अभिनेत्री ने आश्रम में बॉबी देवल संग कई बोल्ड सीन (Bobby Deol And Tridha Choudhury Seen In Aashram) दिए थे, जिसे लेकर खुद एक इंटरव्यू (Tridha Choudhury Interview) में त्रिधा ने अपना एक्सपीरियंस बताया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि वेब सीरीज में जिस तरह के दृश्यों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाता है और जिस तरह शूट किया जाता है उससे सब कुछ अलग होता है।
त्रिधा ने बताया कि- कुछ लोगों ने आश्रम में मेरे बोल्ड सीन को पसंद किया, तो वहीं बहुत से लोगों ने उसकी आलोचना भी की। इसे लेकर मैं सब से यही कहना चाहती हूं कि एक बार खुद कैमरे के सामने आए और परफॉर्म करें, समझे कि काम किस तरह होता है। उसके बाद किसी की आलोचना करें।
इनटीमेट सीन से पहले घबरा गई थी- त्रिधा
त्रिधा ने आगे बताया कि- बॉबी देओल के साथ इंटिमेट सीन फिल्माने के दौरान पहले काफी नर्वस थी, लेकिन उन्हें यह मालूम था कि बॉबी उनके साथ कुछ गलत नहीं करेंगे। इन सब के बावजूद वह पहले डरी हुई थी कि लोग मेरे सीन को एडिट कर गलत तरीके से इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। त्रिधा ने कहा मुझे बोल्ड सीन करने से परहेज नहीं है, लेकिन मैं ब्रांड देखकर किसी के साथ काम करती हूं।
त्रिधा ने बताया- अपने काम के दौरान मैं यह देखती हूं कि फिल्म या शो का निर्देशक कौन है। साथ ही मैं यह भी पता करती हूं कि मेरा को-स्टार कौन है और उसका नेचर किस तरह का है, क्योंकि यह सब कहानी का हिस्सा है। मैं बस अपना काम कर रही हूं औक मेकस मुझे उसके लिए पैसे दे रहे हैं।
OTT के चलते सभी को मिल रहा काम
त्रिधा ने अपने अब तक के सफर को लेकर कहा- इतने कम समय में बहुत से लोगों ने इस मुकाम को हासिल नहीं किया है। मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई मैं इसके लिए सबकी आभारी हूं। मैं कहूंगी कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से मेरे एज ग्रुप की अभिनेत्रियों को अच्छा काम मिल रहा है। बात चाहे टीवी की हो, सिनेमा की हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म की…कुल मिलाकर मीडिया एक हो गया है और इसका फायदा सभी को बड़े पैमाने पर मिल रहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024