नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई वेब सीरीज She इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। इस वेब सीरीज में आश्रम (Aashram) की पम्मी फेम एक्ट्रेस आदिति पोहानकर (Aditi Pohankar) बोल्डनेस की हर हद पार करते हुए कई इंटिमेट सीन देती नजर आई हैं। बात इस वेब सीरीज की कहानी की करें तो बता दें She वेब सीरीज में भूमिका परदेसी ने महिला पुलिस कांस्टेबल की भूमिका निभाई है, जो ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक मिशन पर है। इसके अलावा इस सीरीज में विजय वर्मा सास्या के रोल में नजर आते हैं। मालूम हो कि She वेब सीरीज (She Web Series) में साउथ एक्टर किशोर (Kishor) ने लीड रोल निभाया है।
बता दे किशोर पिछले 17 सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। उन्हें इंडस्ट्री के सुपरस्टार में गिना जाता है। She वेब सीरीज में आदित्य पोहनकर और किशोर ने बोल्डनेस की हर हद पार करते हुए कई इंटिमेट सीन दिए हैं।
इस वेब सीरीज को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। She वेब सीरीज की कई तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने तो ये तक कह दिया हैं कि ये तो बाबा निराला से भी आगे निकल गए। She वेब सीरीज में बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का देखने के बाद कई यूजर्स ने इसे मोस्ट बोल्ड वेब सीरीज का टाइटल भी दे दिया है। इस वेब सीरीज में जबरदस्त इंटीमेट सीन देने वाली आदिति पोहानकर अब तक कई वेब सीरीज में काम कर चुकी है। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा उन्होंने आश्रम वेब सीरीज के पम्मी किरदार से बटोरी है। इस वेब सीरीज से आदित्य लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई है। आदिति के अभिनय से लेकर उनके हुस्न और उनकी बोल्डनेस के लोग जबरदस्त कायल है।