आश्रम 3 (Aashram 3) वेब सीरीज से लोगों के दिलों दिमाग पर जाने वाली ईशा गुप्ता (Esha Gupta) इन दिनों हर जगह सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में आश्रम वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ। इस वेब सीरीज में ईशा गुप्ता ने बोल्डनेस की हद पार करते हुए कई बोल्ड और इंटिमेट (Esha Gupta Bold And Intimate Scene In Aashram 3) सीन दिए हैं, जिन्होंने लोगों के होश उड़ा दिये हैं। ईशा गुप्ता का स्किन टोन (Esha Gupta On Skin Colour) सांवला है, जिसे लेकर हाल ही में उन्होंने एक चौका देने वाला खुलासा किया है। इस दौरान ईशा ने बताया कि उन्हें उनके सांवले रंग (Esha Gupta on Dark skin) के चलते कई लोगों की अलग-अलग तरह की सलाह सुननी पड़ी।
सांवली स्किन को लेकर ईशा के चौका देने वाले खुलासे
ईशा गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्किन टोन को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया क्योंकि उनकी स्किन का कलर सांवला है इसलिए उन्होंने उस इंजेक्शन के बारे में जानने की कोशिश की, जो डार्क स्किन टोन को गोरा कर देता है। ईशा गुप्ता ने अपने लुक को लेकर इस दौरान खुलकर ना सिर्फ बात की, बल्कि साथ ही कई चौका देने वाले खुलासे भी किये।
जब सांवले रंग के कारण ईशा को मिली अजीबो-गरीब सलाह
ईशा गुप्ता बेहद बेपरवाह इंसान है। उन्हें लोगों की बेतूकी सलाह से कभी भी कोई फर्क नहीं पड़ा। आज अपने करियर में आसमान की बुलंदियों को छूने वाली ईशा गुप्ता को उन दिनों की खासा याद आती है, जब उनकी सांवली सूरत देखने के बाद लोगों ने उन्हें अजीबो-गरीब सी सलाह दी। एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने बताया था कि उनकी सांवली स्किन के चलते लोग उन्हें उसे गोरा बनाने के अलग-अलग तरीके बताते थे। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें इंजेक्शन की मदद से सांवली स्किन को फेयर करवाने की सलाह भी दी थी। इसके अलावा कई ने उन्हें अपनी नाक को शार्प करवाने की भी सलाह दी।
स्किन को गोरा करने वाले इंजेक्शन का दाम
ईशा गुप्ता ने बताया कि करियर की शुरुआत में किसी ने मेरी गोल नाक रो शार्प कराने की सलाह दी, तो किसी ने कहा- स्किन टोन को गोरा करवाने के लिए इंजेक्शन ले लो… हर कोई करियर की शुरुआत में मुझे अलग-अलग तरह की सलाह दे रहा था। ऐसे में एक वक्त वह भी आया, जब खुद मैने भी उस इंजेक्शन की कीमत जानने की कोशिश की, जिसके जरिए गोरा हुआ जा सकता है। तब पता चला कि उस इंजेक्शन की कीमत ₹9000 है। हालांकि उन्होंने बातचीत के दौरान उस इंजेक्शन के नाम को बताने से मना कर दिया।
अच्छा दिखने का हर जग रहता है प्रैशर
ईशा गुप्ता ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में हर किसी पर अच्छा दिखने का काफी ज्यादा प्रेशर डाला जाता है। इसलिए कभी-कभी ना चाहते हुए भी एक्ट्रेस वह करने पर मजबूर हो जाती है, जो वह नहीं करना चाहती।- ईशा गुप्ता ने कहा कि वह कभी नहीं चाहती कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनें, क्योंकि वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी इतनी दबाव भरी जिंदगी जीये…उन्होंने कहा- मैं अपनी बेटी को एक एथलीट के तौर पर देखना चाहती हैं।