निरहुआ की आम्रपाली एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थी, जाने किसकी जिद्द के आगे झुक गई एक्ट्रेस

Aamrapali Dubey Life Story: आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली का नाम इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओ में आता है। यही वजह है कि आज लोग आम्रपाली की सिर्फ खूबसूरती के ही नहीं, बल्कि उनके एक्सप्रेशन के भी मुरीद है। ऐसे में क्या आप जानते हैं आम्रपाली दुबे कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। दरअसल उनका बचपन से ही सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन सिर्फ एक शख्स की जिद के आगे झुक कर वह एक्ट्रेस बन गई।

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी आम्रपाली दुबे

आम्रपाली दुबे ने हाल ही में खुद इस बात का खुलासा किया कि वह कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। उन्होंने बचपन से ही डॉक्टर बनने और लोगों की मदद करने का ख्वाब देखा था, लेकिन उनकी दादी की इच्छा थी कि वह एक्ट्रेस बनें। उनकी दादी नहीं चाहती थी कि वह डॉक्टर बनें। ऐसे में दादी की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा।

दादी चाहती थी निरहुआ साथ करुं काम

टीवी सीरियल्स में नजर आने के बाद भी आम्रपाली दुबे की दादी को लगता था कि लोग उन्हें नहीं जानते। वह बिल्कुल भी फेमस नहीं है। ऐसे में आम्रपाली को वह अपने साथ बिठाकर निरहुआ की फिल्म दिखाया करती थी। दादी की जिद थी कि आम्रपाली दुबे निरहुआ की फिल्म के लिए ऑडिशन दे और ऐसे में उन्होंने अपने एक करीबी दोस्त से निरहुआ का नंबर अरेंज किया। इसके बाद निरहुआ के फोन पर आम्रपाली दुबे ने अपने टीवी सीरियल के कई वीडियो भेजें।

इसके बाद निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के वह टीवी सीरियल बैठ कर देखें। पूरे दिन और रात आम्रपाली दुबे के वीडियो देखने के बाद अगले दिन निरहुआ ने अपने डायरेक्टर को कॉल कर आम्रपाली दुबे को फिल्म में साइन करने के लिए कहा। इसकी के साथ साल 2014 में पहली बार आम्रपाली दुबे निरहुआ के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी फिल्म में नजर आई। अपनी पहली ही फिल्म से आम्रपाली इंडस्ट्री में छा गई और आज उनका नाम और काम किसी पहचान का मोहताज नहीं है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।