Amarpali And Nirahua Video Viral: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट चर्चित जोड़ी रही है। जुबली स्टार कहे जाने वाले दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे को एक साथ देखना फैंस बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में इस जोड़ी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दोनों की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग भोजपुरी फिल्म कलाकंद का नया रोमांटिक गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जबसे’ रिलीज हो गया है। इस गाने को वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशल यू-टुब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। यही वजह है कि इस गाने ने भी उसके मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का नया गाना
इस नए गाने में निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों कलाकंद फिल्म के नए गाने पर जबरदस्त अंदाज में अपने रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाते नजर आ रहे हैं। गाने की वीडियो में जहां निरहुआ ब्लैक कलर की शर्ट में और ब्लू कलर की जींस में नजर आ रहे हैं। तो वही आम्रपाली भी ब्लैक साड़ी में कयामत ढा रही है। गाने को गोरखपुर की खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है। गाने के वीडियो में आम्रपाली निरहुआ से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही है। इस दौरान दोनों के बीच की जबरदस्त केमिस्ट्री फैंस का दिल लूट रही है।
वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया आम्रपाली दुबे और निरहुआ का यह नया गाना ‘नजरिया नजरिया से मिलल बा जबसे’ लॉन्च के बाद से लेकर अब तक 69K के व्यूज के आंकड़े को पार कर चुका है। लोग इस गाने को बार-बार प्ले करके देख रहे हैं और साथ ही दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री की भी इस जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं।
कलाकंद फिल्म की कास्ट
बात आम्रपाली और निरहुआ के नए गाने की कास्ट टीम की करें तो बता दें कि इस गाने को सिंगर सुगम सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। वहीं इसके गीतकार तरुण पांडे और संगीतकार आर्यन शर्मा है। फिल्म को पहले ही सेंट्रल बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेशन मिल चुका है। हालांकि इस फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है। वही बता दें कि यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसमें आपको इमोशनल के साथ-साथ कॉमेडी का तड़का भी मिलेगा और साथ ही आपकी फेवरेट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री तो आपको एंटरटेन करेगी ही।
बता दे इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ के अलावा नीलम गिरी, सुशील सिंह, रीना रानी, संजय पांडे, संजीव मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, रचना यादव, संतोष पहलवान और सुनील शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।