आमिर खान की 60 साल की बहन पर चढ़ा बोल्डनेस, छिपकर Lip Lock करते कैमरे मे हुई कैद; Video

आमिर खान (Aamir Khan) की बहन निखत हेगड़े 60 साल (Nikhat Hegde) की हो गई है। बहन के 60वें जन्मदिन पर आमिर खान अपने बच्चों इरा खान और आजाद राव खान के साथ शामिल हुए। वहीं अब इस फैमली बर्थडे सेलिब्रेशन (Nikhat Hegde Birthday Celebration) की इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान की बहन 60 साल की उम्र में बेहद हॉट अवतार में नजर आई है। इतना ही नहीं वीडियो में वह बीच पार्टी में लिप-लॉक (Nikhat Hegde Lip Lock Video) करती भी दिखाई दे रही है।

Aamir Khan Sister Nikhat Birthday

बहने की बर्थडे पार्टी में बच्चों संग शामिल हुए आमिर

आमिर खान की बहन निखत हेगड़े का बर्थडे सेलिब्रेशन परिवार के सदस्यों के बीच किया गया। इसमें आमिर खान अपने बच्चों के साथ शामिल हुए। अपने 60वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक वीडियो खुद निखत हेगड़े ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस वीडियो में निखत हेगड़े टेबल पर सामने रखे केक के सामने खड़ी है और बगल में उनकी मां के पास ही आमिर खान भी खड़े नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nikhat Hegde (@nikhat3628)

60 साल की निखत हेगड़े पर चढ़ा प्यार का खुमार

वीडियो में केक काटने के बाद निखत अपनी मां को सबसे पहले केक खिलाती है और उसके बाद वह अपनी बेटी से प्यार करती है। बेटी को प्यार करने के बाद वह बेटी के पीछे छुप कर भरी पार्टी में अपने पति के साथ लिप लॉक किस करती भी नजर आती है। 60 साल की निखत हेगड़े का यह बोल्ड अवतार देख सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए हैं। ऐसे में जहां कुछ लोगों ने निखत हेगड़े को ट्रोल किया तो कुछ ने जन्मदिन की बधाई दी। बता दें पार्टी में निखत हेगड़े (Nikhat Hegde) ने महरून रंग की फुललेंथ ड्रेस पहनी है। उनक ड्रेस में एक तरफ स्ट्रैपी शोल्डर स्लीव है और बाल खुले हुए है। ऑलओवर वह बहुत सुंदर लग रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।