Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेता माने जाते हैं। आमतौर पर आमिर खान अपनी फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस करते हैं। वही संपत्ति के मामले में भी आमिर इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हैं। आमिर खान को लेकर एक बात बेहद खास है कि वह हर साल सिर्फ एक ही फिल्म लेकर आते हैं, जो कमाई के मामले में काफी धमाल मचाती है। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास आज धमाल नहीं मचा पाई है।
आमिर खान की नेटवर्थ
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की टोटल नेटवर्थ 1862 करोड रुपए की है। बता दे आमिर खान एक साल में 120 करोड़ रुपए कमाते हैं। बता दे आमिर खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों के जरिए भी काफी मोटी कमाई करते हैं। वह एक विज्ञापन के लिए 10 से 12 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। वही एक फिल्म के लिए आमिर खान 50 करोड़ रुपए फीस वसूलते हैं। साथ ही फिल्मों में होने वाले मुनाफे में भी वह हिस्सेदारी लेते हैं।

आमिर खान अपनी फिल्मों के जरिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं। आमिर खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्म 100 करोड़ में सबसे पहले शामिल हुई थी। उनकी इस फिल्म का नाम गजनी था। इसके बाद 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी आमिर खान की ही थी, जिसका नाम 3इडियट था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था।

इसके बाद 2000 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म भी आमिर खान की ही थी, जिसने वैश्विक कीर्तिमान रचते हुए 2016 में हर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म का नाम दंगल है।
आमिर खान का कार कलेक्शन
बात आमिर खान के कार कलेक्शन की करे तो बता दे कि उनके पास 9 लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। आमिर खान के पास मुंबई में एक बेहद खूबसूरत और आलीशान बंगला है। इस घर की कीमत 18 करोड़ रुपए से ज्यादा है। बता दे इस घर को आमिर खान ने साल 2009 में खरीदा था। आमिर खान भले ही सिंपल लुक में नजर आते हो, लेकिन उनका लाइफस्टाइल बेहद लैविश है।
