बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha ) के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। आमिर खान और करीना कपूर (Amir And Kareena Kapoor Khna) दोनों मिलकर फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग अंदाज में कर रहे हैं। वहीं दोनों ने इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर हाल ही में एक इंटरव्यू भी दिया। इस दौरान आमिर ने उनसे अक्सर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब भी दिया और बताया कि बॉलीवुड पार्टियों में जाना उन्हें खास पसंद क्यों नहीं है।
बॉलीवुड पार्टियों में जाना क्यों पसंद नहीं करते आमिर खान
आमिर खान हाल ही में करीना कपूर के साथ करण के चैट शो कॉफी विद करण (Aamir Khan And Kareena Kapoor In Koffee With Karan) में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट किया, बल्कि साथ ही करण जौहर के कई अटपटे सवालों के चटपटे जवाब भी दिए। दरअसल जब करण ने कहा कि आमिर काफी बोरिंग है और पार्टियों में भी कुछ नहीं करते… तो करण के इस जवाब पर आमिर ने बॉलीवुड की पार्टियों की पूरी पोल-पट्टी ही खोल डाली।
लाउड म्यूजिक से फट जाते है काम के पर्दे
करण जौहर की इस स्टेटमेंट पर आमिर ने पलट कर जवाब देते हुए कहा- उन्हें समझ नहीं आता कि बॉलीवुड पार्टियों में क्या होता है। वह कहते हैं कि इन पार्टियों में तेज म्यूजिक बज रहा होता है और बात करना नामुमकिन हो जाता है। आमिर ने आगे कहा कि ऐसे कान फाड़ने वाले म्यूजिक में उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता। पार्टियों में इतना तेज म्यूजिक क्यों बजाते हैं, जिससे कान के पर्दे फट जाए। इतना ही नहीं इस दौरान आमिर ने करण जौहर की ही पार्टी को इसका सबसे बड़ा उदाहरण बता दिया।
आमिर ने करण पर चुटकी लेते हुए कहा की करण की 50वीं बर्थडे की पार्टी में म्यूजिक इतना तेज बन रहा था और कोई भी डांस नहीं कर रहा था। म्यूजिक की तेज आवाज की वजह से लोगों को इतनी तेज आवाज में बात करनी पड़ रही थी कि उनकी गले की नसें दिख रही थी।
करीना ने भी खोल दी पोल
इस दौरान करीना भी चुप नहीं रही और उन्होंने भी बॉलीवुड की पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया। करीना ने कहा कि ऐसी पार्टियों में सभी स्टार्स दारू पीकर, ड्रंक होकर अपने ही गाने पर नाचते हैं। करीना ने कहा कि सभी लोग इसलिए ही पार्टियों में जाते हैं, वह बातें करने नहीं आते। करीना ने आगे कहा कि बॉलीवुड की पार्टियों में अक्सर यही होता है, जब रात को 2:00 बज जाते हैं तभी लोग डांस करना शुरू करते हैं।