आमिर खान की बेटी आइरा खान की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड ने सब के सामने किया प्रोपोज और किस, देखें Video

Ira Khan sagai : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली बेटी आइरा खान का एक वीडियो (Ira Khan Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आइरा खान के फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बनी हुई है। दरअसर आमिर खान के परिवार में जल्द ही एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है और यह कोई और नहीं, बल्कि आइरा खान के बॉयफ्रेंड नुपूरे शिखरे (Ira Khan Boyfriend Nupur Shikhare) होंगे, जिनके साथ उन्होंने कल सगाई (Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement) कर ली है।

 

नूपुर शिखरे ने आइरा खान को किया प्रपोज

आइरा खान की सगाई का यह दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे बेहद रोमांटिक अंदाज में उन्हें प्रपोज करते और अंगूठी पहनाते नजर आए हैं। आइरा खान के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी लोग नूपुर और आइरा को इंगेजमेंट की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

बता दे इस वीडियो को आइरा खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यह वीडियो किसी स्पोर्ट्स इवेंट का लग रहा है, जहां नूपुर आते हैं और सभी के सामने घुटने पर बैठ कर आइरा को प्रपोज कर देते हैं। इसके बाद जैसे ही आइरा जवाब में हां कहती हैं, तो नूपुर अपने बॉक्स से अंगूठी निकाल कर तुरंत उन्हें पहना देते हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को किस करते भी नजर आ रहे हैं।

Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement

वायरल हुआ आइरा खान और नूपुर शिखरे की सगाई का वीडियो

आइरा नूपुर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फ्रेंड से लेकर स्लैब्स तक सभी दोनों को सगाई की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में आइरा ने लिखा- पोपाई ने हां कह दिया… आइरा- ही…ही…ही मैंने हां कह दिया… उनके इस कैप्शन से साफ नजर आ रहा है कि आइरा नूपुर को प्यार से पोपाई कहकर बुलाती है।

इस वीडियो पर कई सेलेब्स ने भी रियेक्ट किया है, जिसमें फातिमा शेख का नाम भी शामिल है। फातिमा ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- यह अभी तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नूपुर कितने फिल्मी हो… वही इस वीडियो पर जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- क्यूटेस्ट थिंक एवर, बधाई हो बेबी गर्ल… इरा खान को बधाई देने वालों में रिया चक्रवर्ती, सारा तेंदुलकर, आर जे आलोक, हुमा कुरेशी, सिद्धार्थ मेनन और हेजल कीच जैसे कई स्टार शामिल है।

Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement

लंबे समय से डेट कर रहे हैं आइरा-नूपुर शिखरे

बता दे आईरा खान और नूपुर शेखर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वही दोनों को कई बार खास मौकों पर भी एक साथ देखा जा चुका है। नूपुर और आइरा ने अपने रिश्ते को कभी भी मीडिया के कैमरे से छुपा कर नहीं रखा। दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते नजर आए है। वहीं अब दोनों की ऑफिशियल इंगेजमेंट की खबर की फैंस को काफी एक्साइटमेंट है। बता दे आमिर खान भी नूपुर और आइरा के रिलेशनशिप को लेकर सब कुछ जानते हैं। तीनों को कई बार एक साथ फैमिली टाइम स्पेंड करते देखा जा चुका है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है।

Ira Khan And Nupur Shikhare Engagement

कौन है नूपुर शिखरे (Who is Nupur Shikhare)

आमिर खान की बेटी के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे एक फिटनेस कोच है। सोशल मीडिया पर वह अपनी फिटनेस से जुड़ी कई तस्वीरों को भी अक्सर शेयर करते हैं। बता दे नूपुर शिखरे कोई आम फिटनेस कोच नहीं है, बल्कि वह एक सेलिब्रिटी फिटनेस कोच है और अब तक कई सेलिब्रिटीज की फिटनेस कोचिंग को लेकर भी काफी पॉपुलरिटी भी बटोर चुके हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।