बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान हाल ही में 25 साल (Ira Khan Age) की हुई है इरा खान ने अपना 25वां जन्मदिन (Ira Khan Birthday) बेहद खास और अलग अंदाज में मनाया, जिसकी झलक इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इरा खान के स्पेशल बर्थडे सेलिब्रेशन (Ira Khan Birthday Celebration) की यह तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर ना सिर्फ तेजी से वायरल हो रही है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बोल्ड बिकीनी अवतार में इरा खान ने मनाया बर्थडे
आमिर खान की बेटी इरा खान ने रविवार यानी 8 मई को अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। उनके 25वें जन्मदिन सेलिब्रेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियां बटोरती नजर आ रही है। खास बात यह है कि उनके इस बर्थडे सेलिब्रेशन को सोशल मीडिया पर ज्यादातर यूजर्स पूल पार्टी सेलिब्रेशन का नाम देते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बात बर्थडे पार्टी में इरा खान के लुक की करें तो बता दे इस दौरान इरा बिकनी अवतार में नजर आई हैं। बिकनी में केक काटती इरा ने इस तस्वीर के जरिए ट्रोलर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वही बेटी के जन्मदिन सेलिब्रेशन की पार्टी में खुद आमिर खान और उनका बेटा आजाद भी शर्ट लैस नजर आ रहे हैं।
इरा खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी स्टार किड है, जिन्होंने भले ही फिल्मों की दुनिया में कदम ना रखा हो लेकिन उनकी पापुलैरिटी किसी स्टार से कम नहीं है। दरअसल इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन से जुड़ी तस्वीरों और उतार-चढ़ाव को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा करती हैं। बता दे इरा खान मेंटल हेल्थ को लेकर काफी सजग रहती है और इस मुद्दे पर खुलकर बात भी करती है। इरा का कहना है कि उन्हें काफी छोटी उम्र से ही पैनिक अटैक आने लगे थे।