आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान 25 साल (Ira Khan Age) की हो गई है। इरा खान ने अपना 25वां जन्मदिन (Ira Khan Birthday Celebration) काफी अलग तरीके से मनाया है। 8 मई को मनाए गए इरा खान के जन्मदिन की तस्वीरें (Ira Khan Birthday Photos Viral) अब तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन तस्वीरों में इरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Ira Khan Boyfriend Nupur Shikhre) के साथ जमकर पूल में मस्ती करती और प्यार लुटाती नजर आए हैं।
शानदार रहा इरा खान का बर्थडे सैलिब्रेशन
इरा खान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी में अपनी मां रीना दत्ता और पिता आमिर खान के साथ भी मस्ती करती नजर आई। इसके बाद उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेशन अपने करीबी दोस्त और अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ पूल पार्टी करते हुए इंजॉय किया। इरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरों को देख कर ही आप उनके पार्टी धमाल का अंदाजा लगा सकते हैं।
बता दें इन तस्वीरों को नूपुर शिखरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड इरा खान को जन्मदिन की बधाई दी है। पहली तस्वीर में इरा खान केक काटी नजर आई हैं, तो वहीं दूसरी तस्वीरें में इरा चेयर पर बैठी हुई कमरे में स्माइल करती दिख रही हैं और तीसरी तस्वीर में वह नूपुर शिखरे के साथ पूल में रोमांटिक अंदाज में नजर आए हैं।
View this post on Instagram
इरा के बर्थडे की तस्वीर में नूपुर शिखरे उन्हें अपनी बाहों में लिए कैमरे की तरफ टकटकी लगाए देखते नजर आ रहे हैं। ऐसे में इरा की बर्थडे पार्टी की सभी तस्वीरें बेहद खूबसूरत और रोमांटिक है। तस्वीरें के रोमेंटिक अंदाज को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इरा का 25वां बर्थडे सैलिब्रेशन काफी ग्रैंड रही।