आमिर खान की बेटी इरा खान (Aamir Khan Daughter Ira Khan) इंडस्ट्री के उन फेमस स्टार किड्स में से है, जिन्होंने भले ही बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू ना किया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। इरा खान की तस्वीरें हर दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाती है। वही अब सोशल मीडिया पर इरा खान की बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Ira Khan And Nupur Sikhare) संग कुछ नई तस्वीरें वायरल हो रही है। लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया है। इन तस्वीरों के वायरल होने के साथ ही इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी (Ira Khan And Nupur Sikhare Wedding) की खबरें तूल पकड़ती नजर आ रहे हैं।
क्या शादी करने वाली है आमिर खान की बेटी इरा खान
इन लेटेस्ट तस्वीरों को खुद आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में इरा खान, नुपुर शिखरे और दादी जीनत हुसैन के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीरों को लेकर फैंस का कहना है कि इरा खान ने नूपुर को अपनी दादी से मिलवाया है। लगता है दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
View this post on Instagram
तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग लगातार सवाल कर रहे हैं कि आखिर शादी कब है और कहां होगी… याद दिला दें इससे पहले ईद के दौरान भी नूपुर शिखरे उनके परिवार के ईद के जश्न की पार्टी में शामिल होते नजर आए थे। वहीं अब लेटेस्ट वायरल होती तस्वीरों को लेकर नूपुर शिखरे और इरा खान की शादी की ख़बरें तेज हो गई हैं।
इरा खान ने फरवरी में प्रॉमिस डे के मौके पर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए बताया था कि वह नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं। वहीं नुपुर शिखरे ने भी इरा खान संग अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तुम्हें प्रॉमिस करना मेरे लिए सम्मान की बात है.. बात इरा खान के वर्क फ्रेंड की करें तो बता दे वह फिल्म मेकिंग और निर्देशन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहती है। उन्होंने साल 2019 में यूरिपिड्स मेडिया नामक एक नाटक का निर्देशन भी किया था, जिसमें उनके भाई जुनैद खान और हेजल कीच लीड रोल में नजर आए थे।