Aamir Khan ने करीना कपूर खान के लिए खरीदा था ये खास तोहफा, चुकाई पड़ी थी 4 गुना कीमत

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) को लेकर काफी बिजी नजर आ रहे हैं। दोनों फिल्म की शूटिंग कंप्लीट कर चुके हैं और फिल्म के प्रमोशन को लेकर जुटे हुए हैं। फिल्म 3 इडियट (3 Idiot) में एक साथ नजर आई आमिर खान और करीना कपूर (Kareena And Amir Khan Movie) की जोड़ी ने ऑनस्क्रीन धमाल मचा दिया था। वहीं अब करीना और आमिर को एक बार फिर से ऑनस्क्रीन देखने के लिए फैंस काफी बेताब है।

आमिर खान और करीना कपूर बहुत अच्छे दोस्त हैं। इतना ही नहीं एक बार आमिर खान ने एक डिजाइनर साड़ी खरीद कर करीना को गिफ्ट की थी, जिसके लिए उन्हें 4 गुना कीमत चुकानी पड़ी थी।

जब आमिर ने दी साड़ी की चार गुना कीमत

ये किस्सा करीबन 13 साल पुराना है। साल 2009 में आमिर खान ने करीना कपूर को मध्य प्रदेश के चंदेरी शहर बुलाया था, जहां की साड़ियां दुनिया भर में काफी फेमस है। करीना कई घंटों का सफर कर जब चंदेरी पहुंची, तो आमिर खान ने उन्हें एक महंगी सी साड़ी गिफ्ट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में आमिर करीना को साड़ी खरीदते और देते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में आमिर खान दुकानदार से पूछते हैं- क्या ये साड़ी में खरीद सकता हूं? जवाब में जब दुकानदार हां करता है, तो आमिर कहते हैं- मैं ये साड़ी करीना के लिए खरीदूंगा। मेरी तरफ से यह साड़ी उनको गिफ्ट होगी। इसके बाद वह दुकानदार से कहते हैं- मैं इस साड़ी के लिए आपको ₹6000 नहीं, 25 हजार रुपए दूंगा, क्योंकि यह रियल मार्केट प्राइस है। इसके बाद करीना कपूर इस साड़ी को खुद पर ट्राई करती हुई नजर आती है।

लाल सिंह चड्ढा में फिर साथ दिखेंगे करीना-आमिर

बता दें करीना कपूर इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर खासा व्यस्त है। लंबे समय बाद एक बार फिर करीना कपूर और आमिर खान इस फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इन दोनों के अलावा फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। बता दे यह फिल्म हॉलीवुड ‘द फोरेस्ट गंप’ का हिंदी रिमेक है।