Aamir Khan And Karisma Kapoor Kissing Scene: आमिर खान और करिश्मा कपूर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों राजा हिंदुस्तानी फिल्म में जब एक साथ नजर आए, तो दोनों की दमदार अदाकारी और उनकी बोल्ड केमिस्ट्री में लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी। यह फिल्म हिंदी सिनेमा जगत की उन फिल्मों में से एक है, जिनके एक सीन को फिल्माने के लिए कई रीटेक लेनी पड़े। खास तौर पर आमिर खान और करिश्मा कपूर के बीच फिल्माया गया वह सीन जिसके लिए डायरेक्टर बार-बार रिटेक बोलता रहा। इस दौरान दोनों उस 1 मिनट के किसिंग सीन को लेकर काफी नर्वस थी, लेकिन 47 रिटेक के बाद फाइनली डायरेक्टर को परफेक्ट शॉट मिला।

आमिर-करिश्मा का 1 मिनट का किसिंग सीन
यह बात तो सभी जानते हैं कि किसी भी फिल्म में दिखाया गया इंटीमेट सीन किसी भी एक्टर एक्ट्रेस के लिए करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। वहां सेट पर बहुत सारे लोगों की मौजूदगी में दो अनजान लोगों को कैमरा को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे के करीब आकर परफॉर्म करना होता है। बेहतरीन शॉट देना उन दोनों के लिए बेहद जरूरी होता है, ऐसे में दोनों के लिए अपनी बेचैनी और असहजता को छुपाना सबसे जरूरी चीज होती है। आज की फिल्मों के आधार पर बात करें तो किसी भी फिल्म में किसिंग सीन होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन 27 साल पुरानी फिल्म की बात करें तो 1 मिनट का किसिंग सीन देना किसी भी एक्टर और एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात है।

47 रिटेक के बाद मिला परफेक्ट शॉट
राजा हिंदुस्तानी फिल्म के लिए 27 साल पहले करिश्मा और आमिर ने ऊटी की पहाड़ियों और तेज बारिश के ठंडे मौसम में 1 मिनट लंबा किसिंग सीन दिया था। फरवरी के महीने में कड़ाके की ठंड के बीच दोनों की हालत खराब थी, लेकिन इसके बावजूद भी डायरेक्टर को दोनों का सीन परफेक्ट नहीं लग रहा था और सीन को बार-बार रिटेक करने के लिए कहा जा रहा था।

4 दिन तक इस सीन के लिए आमिर और करिश्मा कपूर माथापच्ची करते रहे। 47 रितेश के बाद फाइनली चौथे दिन डायरेक्टर को परफेक्ट किसिंग शॉट मिला और डायरेक्टर का परफेक्ट कट सुनते ही सभी लोग खुशी से झूम उठे। बता दे राजा हिंदुस्तानी उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म थी।