27 साल छोटी आनस्क्रीन बेटी से शादी करने जा रहे आमिर खान? इस एक्टर के खुलासे के बाद मची सनसनी

Amir khan 3rd wedding: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान प्रोफेशनल लाइफ ज्यादा अपनी पर्सनल लाइव की खबरों से सुर्खियां  बटोरते रहते हैं। इस मामले में उनकी शादी की खबर काफी ट्रेंडिंग रहा है, ऐसा इसलिए कि क्योंकि आमिर खान पहले से दो शादियां कर चुके हैं वही दूसरी पत्नी से तलाक के बाद  तीसरी शादी को लेकर हमेशा कोई ना कोई खबर सामने आते रहता है। इसी कड़ी मे एक फिर से  आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटी से तीसरी शादी करने जा रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसा दावा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर-राइटर -प्रोड्यूसर ने किया है।  

पूरी खबर है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी दंगल फिल्म की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख से तीसरी शादी करने जा रहे हैं। एक्टर फातिमा सना शेख फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी गीता फोगाट के किरदार में नजर आई थी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख ने यह रोल इतने अच्छे से निभाया था कि अभी तक फातिमा को उसी रोल के लिए याद किया जाता है। वहीं इस फिल्म के बाद से ही आमिर खान और फातिमा के बीच रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आती रही है। अब फिर से इन दोनों की शादी की खबर सुर्खियां बटोर रही है ।

आमिर खान की तीसरी शादी का हुआ खुलासा

इस बार इन दोनों के शादी की खबरें के बारे में कोई और नहीं बल्कि एक्टर कमाल रशीद खान ने अपने ट्विटर पर जानकारी दिया है। केआरके ने दावा किया है कि आमिर खान जल्दी शादी करने वाले हैं। हालांकि केआरके के द्वारा यह दावा किस आधार पर किया है उसका खुलासा अभी तक उन्होंने नहीं किया है।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “आमिर खान जल्द ही अपनी बेटी की उम्र वाली लड़की  से शादी करने जा रहे हैं। आमिर खान फातिमा को दंगल के समय से ही डेट कर रहे हैं”। केआरके के इस ट्वीट के ऊपर कई सारे कॉमेंट आ चुके हैं और कई बार रीट्वीट  भी हो चुका है। कई लोग इस खबर को गलत बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इस पर बहस भी कर रहे हैं कि अमीर खान को इस तरह के काम नहीं करने चाहिए।

आमिर खान और फातिमा का विडियो हुआ वायरल

केआरके के इस ट्वीट के एक दिन पहले आमिर खान और फातिमा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर  खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में दोनों एक साथ ही पिकल बॉल खेलते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अभी आमिर खान 58 साल के हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी है- जुनैद खान और बेटी  इरा खान।  बेटी इरा खान की हाल  में ही सगाई हुई है। आमिर खान ने 2021 में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए थे। हालांकि इन दोनों का तलाक काफी ही सम्मान पूर्वक से हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी  सोशल मीडिया पर यह खबर खूब वायरल हुई थी कि आमिर खान का यह तलाक फातिमा के वजह से हुआ है और जल्द ही आमिर खान फातिमा  से शादी करने वाले हैं।

आमिर और फातिमा के उम्र मे 27 साल का फासला

फातिमा सना शेख की बात करें तो फातिमा सना शेख चाइल्ड एक्ट्रेस से एक्टिंग शुरू की थी जो अब  31 साल की हो गई है ।  इसका बॉलीवुड मे एंट्री  आमिर खान के दंगल फिल्म से हुआ था और वही से इन दोनों का रोमांस की खबरें आगे बढ़ने लगी। इसके बाद  फातिमा ने आमिर खान के साथ ही ठग ऑफ हिंदुस्तान में भी काम किया था।  आमिर खान और फातिमा सना शेख के उम्र का फासला को देखे तो इन दोनों का उम्र का फासला 27 साल का है। वहीं देख जाए तो आमिर खान की 26 साल की बेटी भी है, ऐसे में फातिमा सना शेख उनकी बेटी से मात्र 5 साल बड़ी है। अगर दोनों की शादी हुई तो सना खान की तीसरी माँ उससे मात्र 5 साल की बड़ी होगी ।