आमिर खान (Aamir Khan) यानी बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज 57 साल (Aamir Khan Age) के हो गए हैं। कभी चाइल्ड एक्टर के तौर पर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी और आज उनकी कामयाबी का सफर उस बुलंदी (Aamir Khan Films) पर है, जहां उनकी तूती देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बोलती है। उनकी साल में एक बार आने वाली फिल्म साल (Aamir Khan Upcoming Movie) की सभी फिल्मों को एक झटके में पछाड़ देती है और नए रिकॉर्ड बना करोड़ों की कमाई (Aamir Khan Net Worth) करती है। आमिर ने अपनी जिंदगी के 30 साल एक्टिंग करियर (Aamir Khan Story) में दिए हैं।
आज बुलंदी पर है आमिर खान का नाम
अपने अब तक के बॉलीवुड सफर में आमिर खान ने पद्मश्री, पद्मभूषण जैसे कई अवॉर्ड्स को अपने नाम किया है। उनका यह सफर हर उस बुलंदी को छू चुका है जिसके कभी एक आम इंसान सपने देखता है। आमिर खान का जन्म भी आम से परिवार में हुआ था। आमिर का असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। उनका जन्म 14 मार्च 1965 को बॉम्बे यानी मुंबई में हुआ था। फिल्म प्रोड्यूसर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन उनके माता-पिता है।
पिता का सफर रहा फॉल्प
आमिर खान अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़े है। आमिर खान के चाचा ताहिर हुसैन भी एक जमाने में मशहूर डायरेक्टर प्रोड्यूसर रह चुके हैं। आमिर के पिता छोटी-मोटी फिल्म को प्रोड्यूस किया करते थे, जिनमें से ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही साबित हुई है। ऐसे में नतीजा यह रहा कि आमिर खान का जीवन बहुत ही तंगहाली में गुजरा। आमिर को हमेशा इस बात का डर रहता था, कि कहीं वह स्कूल की फीस ना चुका पाए, तो स्कूल वाले उन्हें निकाल ना दें। एक बार आमिर खान ने खुद बताया था कि उनके घर हर दिन 30 फोन कॉल्स पैसे मांगने वालों के आया करते थे।
आमिर खान का बॉलीवुड सफरनामा
हिंदी सिनेमा जगत से इतना करीबी रिश्ता होने के बावजूद भी आमिर खान के पिता कभी नहीं चाहते थे, कि वह इंडस्ट्री का हिस्सा बने और वजह थी इंडस्ट्री में काम की कमी… इंडस्ट्री में कुछ भी स्थाई नहीं था, आमिर के पिता ताहिर चाहते थे कि वह इंजीनियर पढ़े, लेकिन उनकी किस्मत और मिस्टर परफेक्शनिस्ट को कुछ और ही मंजूर था। 16 साल की उम्र में आमिर अपने दोस्त आदित्य भट्टाचार्य की साइलेंट फिल्म का हिस्सा बनें। इस फिल्म के लिए श्रीराम लागू ने उन्हें चंद हजार रुपए दिए।
परिवार से छिपकर पहली फिल्म में किया काम
ऐसे में परिवार से छुपकर आमिर शूटिंग के लिए जाते थे। फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता और विक्रम बनर्जी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में काम करने के बाद आमिर खान ने अपने अभिनय के सफर पर चलने का मन बना लिया था। आमिर ने एक्टिंग की दुनिया के लिए पहला कदम अवंतर नाम के थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर शुरू किया। इस दौरान वह पूरे 1 साल तक स्टेज के पीछे खड़े रहकर काम करते रहे। एक साल बाद उन्हें पृथ्वी थिएटर में एक प्ले करने का मौका मिला।
इसके बाद आमिर खान ने पढ़ाई छोड़ दी और अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म में आर्टिस्ट का काम करने लगे। इसके बाद आमिर खान फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के स्टूडेंट द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा बने। ऐसी ही एक डॉक्यूमेंट्री में डायरेक्टर ने जब आमिर खान के अभिनय को देखा, तो वह पहली नजर में उनके मुरीद हो गए और उन्होंने आमिर को लो बजट फिल्म होली में कास्ट किया।
पहली फिल्म हुई फ्लॉप
आमिर खान की पहली फिल्म औंधे मुंह गिरी और फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद आमिर के चाचा और कजन ने उन्हें साल 1988 में फिल्म कयामत से कयामत तक में कास्ट किया। फिल्म में उनके साथ जूही चावला मुख्य भूमिका में नजर आई। इस कमर्शियल हिट फिल्म ने आमिर खान की जिंदगी को पहली कामयाबी की बुलंदी की सीढ़ी पर चढ़ाया। ये फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता। इसके साथ ही उन्हें कई अवार्ड भी मिले।
इसके बाद साल 1990 में आमिर खान ने 5 फिल्मों में काम किया, जिनमें थी अब तुम मेरे हो, दीवाना मुझ सा नहीं, जवानी जिंदाबाद और दिल… हालांकि इन पांच फिल्मों में से चार फ्लॉप हुई और एक यानी दिल उस साल की सबसे हाईएस्ट ग्रेसिंग वाली फिल्म रहीं। एक फिल्म की कामयाबी ने उनकी चार फ्लॉप फिल्मों का दुख मिटा दिया।
यहां से शुरू हुआ आमिर की कामयाबी का सफर
इसके बाद आमिर खान की दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, हम हैं राही प्यार के, रंगीला, अंदाज़ अपना-अपना, राजा हिंदुस्तानी, सरफरोश जैसी कई सुपरहिट फिल्में आई, जिन्होंने उनके कैरियर को एक अलग ही बुलंदी दी। इसके बाद आमिर ने अपने अभिनय करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होने लगी। इसके बाद साल 2000 में उन्होंने प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा।
आमिर खान की सुपरहिट फिल्मों में कयामत से कयामत तक, राजा हिंदुस्तानी, रंग दे बसंती, पीके, गजनी दंगल जैसी कई फिल्में शामिल है। आज आलम यह है कि आमिर खान साल भर में सिर्फ एक ही फिल्म में काम करते हैं और वह फिल्म साल भर में रिलीज हुई बाकी सभी फिल्म के कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर बंपर कमाई करती है।
विवादों से आमिर का खासा नाता
आमिर खान की जिंदगी में सिर्फ बुलंदियों का ही सफर नहीं रहा, बल्कि उनका नाम कई बार विवादों में भी आ चुका है। अमिर का विवादों से खासा गहरा नाता रहा है। पहली बार आमिर खान का नाम फना फिल्म के प्रमोशन के दौरान उस समय सुर्खियों में आया, जब आमिर ने नर्मदा बचाओ आंदोलन में अपना सपोर्ट किया था। इस दौरान एक्टर ने भाजपा और उस समय के गुजरात सीएम नरेंद्र सिंह मोदी को उन परेशानियों का कारण बताया था। आमिर खान के बयान के बाद चौतरफा हंगामा मचा, जिसके बाद उन पर माफी मांगने का दबाव भी पड़ा।
आमिर को थप्पड़ मारने पर था 1 लाख का इनाम
इसके बाद आमिर खान का नाम साल 2015 में एक बार फिर विवादों में घिरा। उन्होंने असहिष्णुता को लेकर एक बड़ा बयान दिया। आमिर खान ने कहा कि- देश में मुस्लिमों के खिलाफ और आम जनता पर हो रही हिंसा से उनकी पत्नी किरण काफी डरी हुई है। वह चाहती हैं कि हमारा परिवार देश से चला जाए। आमिर खान के इस बयान ने देश को दो गुटों में बांट दिया, जहां एक गुट उनके पक्ष में तो दूसरा गुट उन्हें anti-national कहकर बुलाने लगा। इतना ही नहीं उनके इस बयान के बाद तो आमिर खान को थप्पड़ मारने वाले को ₹100000 तक के इनाम की घोषणा भी की गई थी, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024