AR Rehman Wife Saira Rehman Viral Video: ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपने जबरदस्त संगीत के साथ-साथ इस समय एक नई वजह से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से हिंदी में नहीं, बल्कि तमिल में बोलने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। दरअसल ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन का है, जहां पर एआर रहमान बता रहे हैं कि कैसे उनकी पत्नी सायरा रहमान उनके इंटरव्यू को कई बार देखती है। अब ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि ऐसे में आखिर एआर रहमान ने पत्नी से हिंदी के बजाएं तमिल में बोलने के लिए क्यों कहा? तो आइये इसकी वजह हम बताते हैं…
वायरल हुआ एआर रहमान और सायर का Video
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एआर रहमान की पत्नी सायरा को इस अवॉर्ड फंक्शन में जब बोलने के लिए माइक दिया जाता है, तो उन्हें एआर रहमान कहते हैं कि वह तमिल में बात करें। रहमान उनसे कहते हैं- मैं अपने इंटरव्यू को दोबारा देखना पसंद नहीं करता, लेकिन यह बार-बार मेरे इंटरव्यू को देखती है… क्योंकि उन्हें मेरी आवाज बहुत पसंद है। इसके बाद सायरा शर्मा जाती है और जब बाद में उन्हें बोलने के लिए माईक दिया जाता है, तो इससे पहले ही ए आर रहमान बोल देते हैं कि हिंदी में नहीं तमिल में बोलना… जिसके बाद वहां बैठे सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं।
கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்
ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் ???? pic.twitter.com/Mji93XjjID
— black cat (@Cat__offi) April 25, 2023
एआर रहमान की बात सुनने के बाद भी सायरा तमिल में बात नहीं करती और ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें तमिल अच्छे से नहीं आती। इसलिए वह इंग्लिश में कहती है- सभी को गुड इवनिंग… माफी चाहूंगी मैं तमिल में अच्छे से नहीं बोल सकती, तो कृपया मुझे माफ करें। मैं बहुत-बहुत खुश और उत्साहित हूं, क्योंकि उनकी आवाज मेरी पसंदीदा आवाज है। मुझे इनकी आवाज से प्यार हो गया था। मुझे बस यही कहना है।
तमिल से रहमान को है खास लगाव
ये पहली बार नहीं है जब एआर रहमान ने तमिल भाषा को लेकर मंच पर इसकी वकालत की हो। इससे पहले भी वह कई अवॉर्ड फंक्शन में हिंदी बोले जाने पर स्टेज से चले गए हैं। फिर बाद में उन्होंने कहा कि- वह मजाक कर रहे थे। ऐसे में उन्हें कई बार तमिल को लेकर अपना एक अलग ही लगाव जाहिर करते देखा जा चुका हैं। बता दे एआर रहमान और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी। दोनों के 3 बच्चे है, खातीजा, रहीमा और अमीन है। हाल ही में एआर रहमान की बड़ी बेटी खतीजा की शादी खासा चर्चा में रही थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024