बिहार में फिर से हुआ एक पकड़ौआ बियाह, पुलिस के पहुंचने से पहले हो गई शादी

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 27 मई 2021, 1:23 अपराह्न

बिहार में कई बार पकड़ौआ बियाह की खबर सुनने को मिलती है। एक ऐसी पकड़ौआ यानी जबरन विवाह करने की खबर सामने आई है। जमुई जिले के सदर अनुमंडल के खैरा थाना इलाके के दाबिल गांव के एक युवक का अगवा कर उसकी जबरन शादी कर दी गई। युवक अमित कुमार के घरवालों के शिकायत के बाद खैरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए युवक को शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव के एक घर से बरामद किया। पुलिस के पहुंचने तक पकड़ौआ बियाह संपन्न हो चुका था।

युवक किसी घटना के डर से अभी रिश्तेदार के यहां है। युवक और उसके परिवार वाले उस लड़की को रखने को तैयार नहीं हैं, जिससे जबरदस्ती शादी कर दी गई है। यह मामला बीते 24 मई का है, जब युवक अमित कुमार सिंह को उसके ही गांव के एक युवक ने धोखे से पड़ोस के गांव में ले जाने के लिए मनाया। आरोपी युवक अमित को स्‍कॉर्पियो में बैठाकर शेखपुरा जिले के एकहरा गांव लेकर गया था।

अमित के पिता किशोरी सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली तब वो पुलिस के पास पहुंचे। खैरा पुलिस शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना के एकहरा गांव के अनिल सिंह के घर पहुंची और वहां से अमित को बरामद किया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले युवक की जबरन शादी करवा दी गई थी। आपको बता दे कि बिहार में ऐसे शादी के मामले बार बार देखने को मिल जाते हैं।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।