इस एक सवाल से ऐश्वर्या राय हो गयी बाहर, सुष्मिता सेन बन गयी मिस इंडिया 1994

1994 को सुष्मिता सेन के नाम मिस यूनिवर्स का ताज सजा था। यह ताज जीतकर उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया था। वे मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। गौर करने वाली बात यह थी की इस मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के दौरान सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को हराया था।

सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय दोनों ने ही 1994 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा में हुआ था। दोनों ही मिस इंडिया जीतने की मजबूत दावेदार थीं। मिस इंडिया 1994 के लिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई. ये मामला टाइ पर जाकर अटक गया तो जजों ने फैसला किया कि एक सवाल के आधार पर यह तय किया जाएगा कि मिस इंडिया का ताज सुष्मिता सेन के सर पर सजेगा या फिर ऐश्वर्या राय के सर पर! इसके लिए दोनों से बारी-बारी एक सवाल पूछा गया?

सुष्मिता सेन से पूछा गया ये सवाल

इस दौरान जज ने सुष्मिता सेन से पूछा आप भारत के टेक्सटाइल हेरिटेज के बारे में क्या जानती हैं? यह कब शुरू हुआ और क्या आप इन्हें पसंद पहनना पसंद करेगी? सुष्मिता सेन ने इसका जवाब देते हुए कहा मुझे लगता है कि यह महात्मा गांधी के समय में शुरू हुआ था, इसे बहुत लंबा समय बीत चुका है और मुझे इंडियन और एथेनिक वेयर पहनना बहुत पसंद है।

ऐश्वर्या राय से पूछा गया ये सवाल

इस दौरान जज ने ऐश्वर्या राय से भी एक सवाल पूछा उन्होंने पूछा कि आप अपने पति में क्या खूबियाँ देखना चाहेंगे? आप ‘The Bold’ के Ridge Forrester और Santa Barbara के Mason Capwell में से किसे चुनेंगी? ऐश्वर्या राय ने जवाब देते हुए कहा कि मुझमें और मैसन में बहुत सी चीजें एक जैसी है मैसन बहुत केयरिंग और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है, जो मेरे कैरेक्टर से मेल खाता है इसलिए मैं मैसन को चुनूंगी।

दोनों ने अपने-अपने सवालों के जवाब दिए लेकिन जज को सुष्मिता सेन का जवाब ज्यादा पसंद आया। इसलिए साल 1994 में मिस इंडिया का ताज सुष्मिता सेन के सर सजा था। सुष्मिता सेन ने ऐश्वर्या राय को पछाड़कर मिस इंडिया का खिताब जीता

1994 मे मिस यूनिवर्स बनी

आपको बता दें कि सुष्मिता ने मात्र 18 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। वही 1994 में इन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने भारत के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।

ऐसा है पर्सनल लाइफ

आपको बता दें कि सुष्मिता सेन की शादी नहीं हुई फिर भी वह दो बेटियों की मां है दरअसल उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। सुष्मिता सेन ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की है। हालांकि उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए सुष्मिता सेन अपने फैन्स से जुड़ी रहती है।

Manish Kumar

Leave a Comment