BCCI का ईशान किशन, श्रेयस अय्यर सहित इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर

BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2023-24 के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है. इसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया गया है. इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई थी. बीसीसीआई के अधिकारियों के कहने पर भी उन्होंने रणजी मैच नहीं खेला. वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा विराट कोहली ए प्लस ग्रेड में है जबकि चेतेश्वर पुजारा, अंजीक्या रहाणे रहने को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है.

बीसीसीआई के द्वारा इन खिलाड़ियों को दिया गया अनुबंध: BCCI Central Contracts

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को ग्रेड A+, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ग्रेड A और सूर्यकुमार यादव ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल को बी ग्रेड मिला है.

इन खिलाड़ियों को मिला सी ग्रेड

ग्रेड सी में 15 खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.

इशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी मैच से बनाई थी दूरी

इशान किशन लगातार विवादों में चल रहे हैं. पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे को बीच में छोड़कर ईशान किशन अपने देश लौट आए थे. उसके बाद वहां पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से भी दूर है. अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू T20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी उनको टीम में नहीं चुना गया था. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन को टीम में वापसी तभी मिलेगी जब वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bihar Board 11th Admission 2024 : जहां से मैट्रिक पास वहीं इंटर में होगा नामांकन, शिक्षा विभाग ने दिया आदेश

वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनेंस एक दिन पहले ही खेलने से इनकार कर दिया था. BCCI इन दोनों क्रिकेटरों के घरेलू क्रिकेट से दूर होने से काफी ज्यादा नाराज थे और उसके बाद इन्हें अब कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया है.

Share on