यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा तोहफा, पैसेंजर ट्रेन के किराया में हुई 50% की कटौती

Rail ticket price: लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे ने रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है. पैसेंजर ट्रेन के टिकट को एक बार फिर से पूर्व कोविड स्तर पर कर दिया गया है. इससे पैसेंजर ट्रेन के टिकटों में फिर से 40 से 50% की गिरावट आएगी. पहले यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना पड़ता था लेकिन अब भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों पर द्वितीय श्रेणी के साधारण किराए को फिर से बहाल कर दिया है. आपको बता दे की पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस स्पेशल या मेमू/डेमू एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में जाना जाता है.

रेलवे ने दी जानकारी: Rail ticket price

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेलवे अधिकारियों ने मुख्य बुकिंग आरक्षण पर्यवेक्षकों को मंगलवार की सुबह से इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सभी में लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट ट्रेनों और शून्य से शुरू होने वाली नंबरों वाली ट्रेनों पर साधारण श्रेणी के किराए में 50% की कमी की गई है.

इसके साथ ही अतिरिक्त, अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम ऐप में किराया स्ट्रक्चर में भी संशोधन किया गया है. किराए में कटौती उन सभी ट्रेनों पर लागू की गई है जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेनों के रूप में वर्गीकृत किया गया था और देशभर में एक्सप्रेस स्पेशल या मेमू ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है.

साल 2020 में कोरोना आने के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया था. इसके बाद एक बार फिर से स्थिति ठीक हुई तो पैसेंजर ट्रेन के न्यूनतम टिकट की कीमत ₹10 से बढ़कर ₹30 कर दी गई थी. पैसेंजर ट्रेन का टिकट को एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट के बराबर किया गया था.

whatsapp channel

google news

 

सलाहकार समिति ने किया रेलवे के फैसले का स्वागत

सेंट्रल रेलवे यात्री सलाहकार समिति के सदस्य शिवनाथ बियानी ने मीडिया को बताया कि कई गंतव्य के लिए ट्रेन की टिकट को काम किया गया है. इस कटौती को गुरुवार के दिन से लागू किया गया. उन्होंने कहा कि रेलवे ने कोरोना महामारी के समय भीड़भाड़ को रोकने के लिए पैसेंजर ट्रेनों को 4 साल पहले रद्द कर दिया था. जब ट्रेनों को दोबारा शुरू किया गया तो एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया देना पड़ा. शिवनाथ बियानी ने रेलवे के फैसले का स्वागत किया है.

Share on