बॉलीवुड से इस वक्त शोक की खबर सामने आ रही है, पूरे बॉलीवुड मे मायुसी छा गई है। मातम ने मंदिरा बेदी के घर इतने आहिस्ता से दस्तक दी, कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार की सुबह मंदिरा बेदी पर दु:खो का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पति राज कौशल का अचानक ही निधन हो गया।
सोमवार तक सबकुछ सही था। राज अच्छे- भले थे। रविवार की ही रात को उन्होंने दोस्तों के संग खूब पार्टी की थी। सोमवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसकी तस्वीरे भी पोस्ट की थी। किसी को पता नहीं था कि ऐसी अनहोनी हो जाएगी और अचानक से मौत की नींद डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राज कौशल को हमेशा के लिए सुला देगी।
दिल का दौरा से निधन
खबरों के मुताबिक बुधवार की सुबह 4 बजे राज कौशल की मौत हो गई। उन्हें दिल का दौरा आया और चंद मिनटो मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के बाद पूरे बॉलीवुड मे मातम पसर गया है। अचानक से हुई इस घटना को सुनकर सभी अचम्भित हैं। यह यकीन कर पाना भी मुश्किल हो रहा है कि राज कौशल अब इस दुनिया में नहीं रहे। वे अभी महज 49 साल के थे। बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन मे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
उनकी मौत से मंदिरा बेदी बुरी तरह टूट गयीं हैं। सोशल मीडिया पर उनके पति के अंतिम संस्कार की तस्वीरें सामने आई है जिसमें वे बद हवास होकर अपने दोस्त के कंधे पर सिर रख कर फूट फूट कर रोती नज़र आ रही हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे उनके घर से राज की अंतिम यात्रा निकली। ये पल मंदिरा बेदी के लिए बहुत ही भावूक कर देने वाला था।
राज कौशल के करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। अपनी जिन्दगी मे उन्होंने तीन फिल्मो का निर्देशन किया था -प्यार में कभी कभी’, ‘शादी का लड्डू’ और ‘एंथनी कौन है’ ।
ऐसे हुआ था दोनों मे प्यार
राज कौशल से मंदिरा बेदी की पहली मुलाक़ात 1996 मे मुकुल आनंद के घर पर हुई थी, जहां राज मुकुल आनंद के असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे तो वहीं मंदिरा बेदी वहाँ ऑडिशन देने पहुंचे थीं। पहली मुलाकात मे ही दोनों एक दूसरे के प्यार मे पड़ गए थे। साल 1999 मे उन दोनों ने शादी की थी। मंदिरा के माता-पिता उनकी शादी एक फिल्म निर्देशक से कराना चाहते थे। लेकिन उनके जिद्द् के आगे किसी की नहीं चली। बॉलीवुड के तमाम हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है, सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024