Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बिहार, यूपी समेत इन राज्यों बारिश का अलर्ट जारी; देखें लिस्ट

Weather Update: एक ताजा मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विछोभ के सक्रिय होने की वजह से 17 फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने एक ताजा अपडेट में कहा कि 17 से 20 फरवरी के दौरान भारत के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय के आसपास के इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

IMD के द्वारा जारी किए गए एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 18 से 20 फरवरी के दौरान पंजाब में तेज हवाओं के साथ आंधी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. IMD की वेदर रिपोर्ट के अनुसार 19 से 21 फरवरी के बीच हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश और 19 से 20 फरवरी को राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं. 17 फरवरी को बिहार और उड़ीसा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहेगा.

कश्मीर में तेज बारिश और हिमपात के आसार (Weather Update)

कश्मीर घाटी में ज्यादातर जगहों पर रात के समय में शून्य से नीचे तापमान चला जा रहा है. वहीं अगले सप्ताह में सोमवार से कश्मीर में तेज बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है की तीव्र पश्चिमी विछोभ का असर जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर पड़ेगा जिसके वजह से यहां 17 से 21 फरवरी के बीच तेज बारिश होगी.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  पुरानी AC के बदले ले जाएँ नई 5 स्टार एसी, बिजली कंपनी दे रही शानदार मौका, महज कुछ दिन है स्कीम

पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश और हिमपात होने की वजह से मैदानी इलाकों और निचले इलाकों सहित अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश और हिमपात होने के असर है. इसके साथ ही कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपुरा, बडगाम शॉपिया के मध्य और ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात होगी.

तापमान में होगी गिरावट

राजधानी श्रीनगर में बुधवार और गुरुवार की रात लगातार दूसरे दिन 3.0 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान रहा. श्रीनगर जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांजीगुड में तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया. पहलगाम में रात के तापमान में कुछ डिग्री का गिरावट दर्ज किया गया. यह न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले सुनने से 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Share on