आज के नामी सितारे एक समय में हो गए थे पाई-पाई के मोहताज, इस सुपरस्टार पर था 90 करोड़ का कर्ज

मायानगरी मुंबई में ना जाने कितने लोग मशहूर होने का सपना लेकर आते हैं लेकिन कुछ को ही सफलता मिलती है। जब भी कोई फिल्म इंडस्ट्री में आने का सपना देखता है तो वह अमिताभ बच्चन या शाहरुख खान जैसा अभिनेता बनने की सोचता है। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान यूं ही सुपरस्टार नहीं बन गए। इन्होंने अपने करियर कई ऐसे परिस्थितियां देखी है जब फिल्म ना मिलने या फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उनके सामने बड़ी संकट खड़ी हो गई थी।

एक कहावत है किसी भी चीज को पाने के लिए उसे एक कीमत चुकानी पड़ती है ऐसा ही कुछ कीमत चुकाए हैं बॉलीवुड के अभिनेताओं ने। इस आर्टिकल के जरिए आज बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारे में बात करेंगे जो बड़े निवेश के चक्कर में दिवालिया हो गए हालांकि उन्होंने फिर भी हिम्मत नहीं हारी।

अमिताभ बच्चन

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का। अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा समय भी देखा है जब वह पूरी तरह से दिवालिया हो चुके थे। एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने बताया कि जब पूरी दुनिया साल 2000 का जश्न मना रही थी उस समय वह सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे। उनके पास ना कोई फिल्म, ना पैसा और ना ही कोई कंपनी थी।

दरअसल अमिताभ बच्चन की फिल्म कंपनी 1999 में एक वित्तीय समस्या में फंस गई थी इस वजह से अमिताभ बच्चन दिवालिया हो गए थे। इसकी वजह से अमिताभ बच्चन को पूरी संपत्ति गिरवी रखनी पड़ी थी। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के ऊपर 90 करोड़ का कर्ज हो गया था और इस कर्ज को चुकाने के लिए उनके पास कोई फिल्म भी नहीं थी। अमिताभ बच्चन ने जब यह बात डायरेक्टर यश चोपड़ा को बताई तो उन्होंने उनके फिल्म मोहब्बतें करने का प्रस्ताव रखा इसके साथ ही अमिताभ बच्चन को कौन बनेगा करोड़पति शो करने का मौका मिला। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पटरी पर आने लगी। कहा जाता है कि फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी अमिताभ बच्चन की काफी मदद की थी।

शाहरुख खान

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान दुनिया के सबसे तीसरे अमीर अभिनेता है। हालांकि उन्हें भी दिवालिया होने का सामना करना पड़ा था। दरअसल शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने फिल्म Ra-One बनाई थी। इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ था। इस फिल्म से शाहरुख खान और गौरी खान को काफी उम्मीदें थी। लेकिन यह फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपना सारा पैसा लगा दिया था और उनके पास कुछ पैसे ही बचे थे। हालांकि फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी शाहरुख ने हिम्मत नहीं हारी। जब तक है जान और डॉन 2 की सफलता के बाद शाहरुख खान की जिंदगी एक बार फिर से पटरी पर आ गई।

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा कई सालों तक बॉलीवुड की दुनिया से दूर रही हालांकि अपने खुद के प्रोडक्शन से बनी फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में दोबारा वापसी की। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ इस कदर पिटी की वह अपने फिल्म के क्रू को भी पेमेंट नहीं कर पाए। इस फिल्म की वजह से प्रीति जिंटा की हालत काफी खराब हो गई थी। कहा जाता है कि उनके दोस्त सलमान खान ने उनकी मदद की थी तब जाकर कहीं उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हुई।

राज कपूर

पुराने जमाने के मशहूर अभिनेता राज कपूर के अभिनय को आज भी याद किया जाता है। दरअसल उनका फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ अंतरराष्ट्रीय पर इस फिल्म की खूब सराहना हुई थी। लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म की वजह से राज कपूर दिवालिया हो गए थे। एक इंटरव्यू के दौरान राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने बताया कि इस फिल्म के चक्कर में उन्होंने स्टूडियो से लेकर सभी चीजें गिरवी रख दी थी। इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी’ बनाई ।यह काफी रिस्क वाला था ,लेकिन बॉबी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई।

गोविंदा

एक दौर ऐसा था जब गोविंदा की फिल्में लगातार हिट हुआ करती थीं। कहा जाता है की जब तक गोविंदा को डेविड धवन का साथ रहा तब तक उन्हें बॉलीवुड में दौलत और शोहरत मिलती रही। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब गोविंदा का बॉलीवुड में बोलबाला ही खत्म हो गया। कई सालों तक उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली। उन्होंने खुद के प्रोडक्शन के जरिए बॉलीवुड में वापस करने की कोशिश की लेकिन इसमें उन्होंने सफलता नहीं मिली। एक समय ऐसा आया जब वह पूरी तरह से कर्जे में डूब गए थे और प्रेस के सामने रोने लगे। तब उनके पुराने दोस्त सलमान खान ने उनकी मदद की। सलमान और गोविंदा ने फिल्म पार्टनर में एक साथ काम किया तब जाकर गोविंदा को आर्थिक रूप से मदद मिली।

शिल्पा शेट्टी

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम की मालकिन हुआ करती थीं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब पैसे की कमी के चलते अपनी टीम के लिए आईपीएल में वीडियो सूट नहीं कर पाई थी। हालांकि अब वह बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी है अब उनकी जिंदगी आर्थिक रूप से बहुत अच्छी हो चुकी हैं।

जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ बॉलीवुड नें अपने अभिनय के दम पर बहुत नाम कमाया है। साल 2003 में जैकी श्रॉफ के निर्देशन में बनी फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पीटी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद जैकी श्रॉफ दिवालिया हो गए। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर साजिद खान से लोन लिया, जिन्हें वह चुका नहीं पाए। इस दौरान जैकी श्रॉफ की कई बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रहीं थीं। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा भी आया की जैकी श्रॉफ को अपनी प्रॉपर्टी तक बेचनी पड़ी। कहा जाता है कि उनके बुरे दौर में सलमान खान ने उनकी मदद की थी।

Manish Kumar

Leave a Comment