कभी बीमा कंपनी में नौकरी करते थे अमरीश पुरी, फिर 39 साल की उम्र मे फिल्मों में कैसे आए?

अमरीश पुरी को बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन कहा जाता है। अमरीश पूरी को फिल्म इंडस्ट्री में विलन का गॉडफादर भी कहा जाता है। अमरीश पुरी ने अपने करियर में 400 फिल्मों में काम किया। इन्होंने कई ऐसी फिल्में की जो हमेशा-हमेशा के लिए बड़े पर्दे पर अमर हो गई। अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवांशहर में हुआ था।

फिल्मों में आने से पहले अमरीश पुरी बीमा कंपनी में नौकरी किया करते थे। नौकरी के साथ साथ ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया। एक ऑडिशन के दौरान फिल्म निर्माता ने उनसे कहा कि उनका चेहरा बड़ा पथरीला है इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं ले सकते हैं। इसके बाद अमरीश पुरी ने रंगमंच का रुख किया।

थिएटर में सक्रिय होने के बाद अमरीश पुरी नाटकों में काम करने लगे। सत्यदेव दुबे उन्हें नाटकों का गुर सिखा रहे थे। लेकिन अमरीश पुरी को यह बात बड़ा अजीब लगता था कि कम कद का छोकरा उन्हें यह सब सिखा रहा है। लेकिन जब सत्यदेव दुबे ने कड़ा रुख अपनाया तो अमरीश पुरी उनके ज्ञान को मान गए। इसके बाद अमरीश पुरी हमेशा उन्हें अपना गुरु ही बताते रहे हैं।

इसके बाद अमरीश पुरी को कई फिल्मों के ऑफर आने लगे तो उन्होंने कर्मचारी बीमा की नौकरी छोड़ दी। जब अमरीश पुरी ने नौकरी छोड़ी तब वह ए ग्रेड के अफसर हो चुके थे। लेकिन सत्यदेव दुबे ने उनसे कहा कि नौकरी तभी छोड़ना जब फिल्मों में अच्छे रोल मिले नहीं तो ऐसा ना करना। निर्देशक सुखदेव ने उन्हें एक नाटक के दौरान देखा और एक ग्रामीण मुस्लिम किरदार करने के लिए उन्हें रेशमा और शेरा में कास्ट कर लिया। अमरीश पुरी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया तब उनकी उम्र करीब 39 साल थी।

इस फिल्म से मिली पहचान

अमरीश पुरी ने 1971 में ही इंडस्ट्री में कदम रख दिया था लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें तलाश थी। साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम पांच’ में उन्होंने क्रूर जमींदार ठाकुर वीर प्रताप सिंह का रोल किया। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता संजीव कुमार, नसरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, शबाना आजमी और राज बब्बर जैसे एक कलाकार थे। साल 1983 में सुभाष घई की ‘विधाता’फिल्म रिलीज हुई जिसमें अमरीश पुरी विलेन के रूप में छा गए।

भले ही आज अमरीश पुरी जिंदा नहीं है लेकिन वह बड़े पर्दे पर हमेशा के लिए अमर हैं। अमरीश पुरी ने कोयल, लोहा, दिलजले, नायक, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी कई फिल्मों में दमदार किरदार निभाए।

Manish Kumar

Leave a Comment