अभी कई महीनों से थिएटर बंद पड़े हैं। पिछले 2 सालों में कोरोना ने हर किसी की कमर तोड़ दी है कोरोना के कहर से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। शूटिंग और सिनेमाघरों के बंद होने से हजारों लोग के रोजगार पर संकट है। लेकिन इसी बीच एक माध्यम ने सबसे तेजी से विकास किया है। जिसका नाम है ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेजॉन प्राइम, नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार।
दर्शकों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तेजी से शिफ्ट होने की वजह से इसके लिए वेब सीरीज और फिल्मों के निर्माण में भी तेजी आई है। आज ऐसे कई ऐसे कलाकारों को शोहरत मिली है जिनको अच्छे काम के बावजूद इंडस्ट्री में एक रोल के लिए मोहताज रहना पड़ता था। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए ।
आज हम ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जिन्होंने OTT प्लेटफार्म के जरिए लोकप्रियता हासिल की। इस सूची को साझा करते हुए और Omaxe India ने ट्विटर पर बताया कि यह वह कलाकार हैं जो दर्शकों को OTT पर सीधे रिलीज होने वाली फिल्में या वेब सीरीज देखने के लिए मजबूर कर सकते हैं। तो चलिए अब उन कलाकारों के बारे में जानते हैं।
मनोज बाजपेई
इस सूची में मनोज बाजपेई का नाम पहले स्थान पर है। इन्होंने द फैमिली मैन के जरिए ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया में कदम रखा और देखते ही देखते इन्होंने दर्शकों के मन पर ऐसी छाप छोड़ी कि इस लिस्ट में वह सबसे ऊपर चले आए। हाल ही में उनकी उनकी वेब सीरीज द फैमिली मैन टू रिलीज हुई इस सीरीज को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया।
पंकज त्रिपाठी
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है मिर्जापुर के कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी। पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता हैं जो हर रोल में फिट बैठ जाते हैं भले ही फिल्मों के जरिए पंकज त्रिपाठी वह पहचान नहीं बना पाए जो उन्होंने वेब सीरीज के जरिए बनाई। मिर्जापुर के बाद से ही पंकज त्रिपाठी का वेब सीरीज में जबरदस्त बोलबाला है।
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक मंझे हुए कलाकार है सैक्रेड गेम्स में गणेश गायतोंडे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने तहलका मचा दिया था। उनके इस अभिनय को लोगों ने सराहा। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की कोई भी फिल्म या वेब सीरीज अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है तो दर्शक उसे बिना देखे नहीं रह पाते हैं।
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया का बहुत बड़ा नाम है। इन्हें ओटीटी की दुनिया की रानी कहा जाता है। इनकी बहुत ऐसी फिल्में या वेब सीरीज हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है। राधिका Ok Computer और सैक्रेड गेम्स में अहम किरदार में नजर आ चुकी है।
सैफ अली खान
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पांचवें नंबर पर हैं वैसे तो सैफ अली खान बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं लेकिन कुछ समय से उनकी फिल्में नहीं चल रही है। भारत में नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स में उन्होंने अहम किरदार निभाया था। इसके बाद वह तांडव को लेकर भी चर्चा में आए थे।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की है पर उन्हें उस तरह का मुकाम हासिल नहीं हुआ जैसा कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को हुआ। हालांकि इन्होंने वेब सीरीज में काम किया और जबरदस्त सफलता हासिल की। इन्होंने “Breathe Into The Shadow” में काम किया। साथ ही “द बिग बुल” में भी दर्शकों का खूब प्यार मिला इस सूची में अभिषेक बच्चन छठे नंबर पर हैं।
जितेंद्र कुमार
इस सूची में जितेंद्र कुमार सातवें नंबर पर हैं। जितेंद्र कुमार ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में काम किया है लेकिन OTT प्लेटफार्म पर इनका जलवा अलग है। इन्होंने अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज पंचायत में काम किया है। वही TVF की सीरीज कोटा फैक्ट्री में भी इन्हें देखा गया था। उसमें इन्होंने जीतू भैया का किरदार निभाया था।
प्रतीक गांधी
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर प्रतीक गांधी हैं। हर्षद मेहता की जीवनी पर बनी “Scam 1992” ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
सुमीत व्यास
इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के मशहूर कलाकार सुमीत व्यास नौवें नंबर पर हैं।
सुष्मिता सेन
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर नाम आता है पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का। इन्होंने आर्या वेब सीरीज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी की थी। इस वेब सीरीज को लोगों ने खूब प्यार दिया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024