दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी के बादशाह बने अमरीश पुरी, इन फिल्मों ने बनाया उन्हे अमर

कड़क आवाज, रौबदार पर्सैनिलिटी, डरावने गेटअप और दमदार अभिनय के बल पर खलनायकी को लगभग तीन दशक तक अपने दमदार अभिनय से खास पहचान देने वाले अमरिश पूरी भले अब इस दुनिया में नहीं रहे। लेकिन उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ऐसे किरदार निभाया है की लोग उन्हें भूल नहीं सकते। वो असल में बॉलीवुड में हीरो बनना चाहते थे लेकिन उन्होंने हीरो से ज्यादा नाम कमाया।

आज उनका जन्मदिन है उनके फैन्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं। अमरीश पुरी ने ज्यादातर फिल्मों में विलेन का ही किरदार निभाया। उन्होंने तकरीबन 400 फिल्में की। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से उन्हें सुपर विलन का टैग मिला।

मोगैंबो

साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने गायब होने वाले हीरो का किरदार निभाया वही अमरीश पुरी इसमे मोगैंबो बने थे। इस किरदार को अमर माना जाता है। इस फिल्म में अनिल कपूर से ज्यादा चर्चा अमरीश पुरी की हुई थी। फिल्‍म में बोला गया उनका डायलॉग ‘मोगैंबो खुश हुआ’ आज भी लोगों के बीच काफी पॉप्‍युलर है। 

दुर्जन सिंह

शाहरुख खान और सलमान खान स्‍टारर करण अर्जुन में अमरीश का नाम दुर्जन सिंह था। यूं तो यह फिल्‍म शाहरुख और सलमान की जोड़ी के लिए याद की जाती है लेकिन इसमें अमरीश के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

राजा साहब

1997 में आई फिल्म कोयला इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे वही अमरीश पुरी राजा साहब का किरदार निभा रहे थे। इस फिल्म में अमरीश पुरी शाहरुख खान के मुंह में कोयला डाल देते हैं जिसकी वजह से शाहरुख कई सालों तक बोल नहीं पाते है।  इस फिल्म मे अमरीश पूरी द्वारा बोला गया डायलॉग “छोरी मैं थारा पति हूं थारे साथ सुहागरात मनाऊँगा लोगों के बीच उनका यह डायलॉग खूब फेमस हुआ

अशरफ अली

गदर एक प्रेम कथा – इस फिल्म को कोई भुलाए भी नहीं भूल सकता। इस फिल्म को पाकिस्तान में भी खूब याद किया जाता है इसलिए यह फिल्म पाकिस्तान में बैन हैं। गदर एक प्रेम कथा में अमरीश पुरी अशरफ अली के किरदार में थे।

बलराज चौहान

फिल्म नायक में अमरीश पुरी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बलराज चौहान का किरदार निभाया था। उनका अनिल कपूर के साथ दिया गया इंटरव्यू काफी प्रसिद्ध हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment