क्या है डीपफेक? जिससे बना रश्मिका मंदाना का वीडियो हो रहा वायरल, देख डरे अमिताभ बच्चन

Rashmika Mandanna Viral Video: रश्मिका मंदांना साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। कुछ समय में ही उनकी फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है जिसमें वह रणबीर कपूर के साथ दिखाई देगी। उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर हर किसी की चिंता बढ़ गई है।

सोशल मीडिया पर साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदांना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस रश्मिका के लिए चिंता जाहिर की। वायरल हो रहा वीडियो एक फेक वीडियो है जो ‘डीपफेक’ से बनाया गया है। अब लोगों के दिमाग में एक ही सवाल है कि डीपफेक वीडियो आखिर है क्या।

जानिए क्या है डीपफेक

जब किसी रियल वीडियो में दूसरे चेहरे को फिट कर दिया जाता है तो उसे डीपफेक कहा जाता है। जिससे लोगों को यकीन हो जाता है कि यह वीडियो उसी आदमी का है जिसका चेहरा है। ऐसा करने के लिए मशीन लर्निंग या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा भी लिया जाता है। लोग ऐसा वीडियो बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद लेते हैं। इसी टेक्नोलॉजी के मदद से साउथ एक्ट्रेस का वीडियो बनाया गया है।

रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो (Rashmika Mandanna Viral Video)

रश्मिका का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसको देखकर अमिताभ बच्चन ने चिंता जताई है। बिग बी ने बताया कि जारा पटेल का वीडियो पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाकर इसे रश्मिका का वीडियो बताया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने वीडियो को शेयर करके लिखा कि यह एक बहुत ही मजबूत कानूनी केस हैं। अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के सामने आने के बाद सरकार ने सफाई दी है।

वीडियो को लेकर सरकार ने दिया सफाई

सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक पोस्ट लिखकर कहा की, PM MODI  इंटरनेट यूज़ करने वाले सभी डिजिटल नागरिक की सुरक्षा और भरोसे को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा है कि डीपफेक सबसे खतरनाक है और इससे डील करने की तत्काल जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसके खिलाफ तत्काल कदम उठाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- इस फोन का इस्तेमाल करते हैं Virat Kohli, पहली बार हुआ खुलासा, कीमत भी नहीं है ज्यादा

Manish Kumar