Sara Tendulkar Video:आज टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए काफी अच्छा क्रिकेट खेला। इस दौरान टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किए। शुभमन गिल इस मैच में अपने पहले वर्ल्ड कप के शतक के बेहद करीब थे लेकिन अचानक 92 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवा बैठे।
इस दौरान शुभमन गिल ने 92 गेंद पर 92 रन बनाकर शानदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और दो छक्के भी लगाए। जैसे ही शुभमन गिल आउट हुए देख सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का रिएक्शन देखने लायक रहा। यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बता दे कि शुभमन गिल अपने पहले वर्ल्ड कप के पहले शतक के बेहद करीब थे। वे अपने शतक से महज 8रन दूर थे। परंतु अचानक 92 रन के निजी स्कोर पर अपनी विकेट गंवा बैठे। सारा तेंदुलकर यह देखकर बिल्कुल ही निराश हो गई। इस दौरान उनका यह वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
देखें विडियो-
Shubham Gill got out for 92 – missed century just by 8 runs 😑
— Taral Panchal (@taral_tweets) November 2, 2023
And expression of Sara Tendulkar as all of us – True love growing 😍😍#ShubmanGill #SaraTendulkar #INDvsSL #CWC23@StarSportsIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/YliEPZqQ6e
Standing ovation for Shubman Gill from Sara Tendulkar. pic.twitter.com/BAHiW9Fgev
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 2, 2023
बता दे की शुभमन गिल पीछे शॉट मारते हुए विकेटकीपर को कैच दे बैठे थे जिसे देख हर कोई स्तब्ध रह गया। वहीं इस दौरान सारा तेंदुलकर का रिएक्शन काफी ही लग रहा। हालकि सारा तेंदुलकर अपनी सीट से खड़े होकर शुभ मंगल को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दे की शुभमन गिल ने अभी तक भारत के लिए 40 वनडे मैच में 62.15 की औसत से 2113 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- NSG, CRPF, मुंबई पुलिस, पर्सनल गार्ड्स; अभेद किला की तरह है मुकेश अंबानी का सुरक्षा कवच, जाने खर्च
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024