NSG, CRPF, मुंबई पुलिस, पर्सनल गार्ड्स; अभेद किला की तरह है मुकेश अंबानी का सुरक्षा कवच, जाने खर्च

Mukesh Ambani Security: भारत के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी 87 अरब डॉलर के संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में उन्हें काफी धमकियां भी मिलती रहती है। पिछले चार दिनों में उन्हें तीन बार धमकियां मिली है। 20 करोड़ फिर 200 करोड़ फिर 400 करोड़ की फिरौती की धमकी उन्हें हाल में ही मिली है। हालांकि यह पहला मौका नहीं है कुछ दिन पहले भी मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो मिलने की घटना से अफरा-तफरी मच गई थी। इसके बाद फिरौती के लिए ईमेल भी आए। परंतु इन सबके बावजूद अंबानी की अभी सुरक्षा को भेदने की बात तो दूर कोई आसपास भी नहीं भटक सका है। ऐसे में हर कोई मुकेश अंबानी की सुरक्षा के बारे मे जानना चाहता है। सुरक्षा के उपर होने वाले खर्च के बारे में भी जानना चाहता हैं। आइये इस बारे में डिटेल जानकारी आपसे साझा करते हैं।

कैसा है मुकेश अंबानी की सुरक्षा कवच (Mukesh Ambani Security)

मुकेश अंबानी को जेट प्लस सिक्योरिटी दी गई है। उन्हें अब तक तीन बार जान से मारने की धमकी भी मिली है लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी लगी हुई है। उनकी सुरक्षा में कमांडो से लेकर सीआरपीएफ जवान लगे रहते हैं। विदेशी हथियारों से लैस कमांडो मुकेश अंबानी के चारों तरफ मौजूद होते हैं। मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी में 10 से ज्यादा NSG कमांडो, मुंबई पुलिस अधिकारी और 58 के करीब सीआरपीएफ जवान तैनात रहते हैं। इन जवानों के पास जर्मनी में तैयार की गई हेकलर एंड कोच जैसे मशीन गन और बुलेट प्रूफ गाड़ियां होती है।

Also Read:  Bhavishya Portal : घर बैठे मिलेगी पेंशन से जुड़ी सारी जानकारी, मोबाइल से हो जाएगा सारा काम, जानिए क्या है भविष्य पोर्टल

कितना है खर्च

मुकेश अंबानी को केंद्र सरकार की तरफ से ज़ेड+ की सिक्योरिटी दी गई है। साल 2023 में उन्हें यह सुरक्षा दी गई है। सरकार  की ओर से मिली सिक्योरिटी के अलावा उनके सुरक्षा में 15 से 20 पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड भी रहते हैं। मुकेश अंबानी के सुरक्षा पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपए का खर्च तकरीबन आता है। हालांकि यह सभी खर्च मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर DDA ने दिल्ली मे घर खरीदने वालों को दिया तोहफा, महज 11 लाख रुपए मे बेच रहा फ्लैट

whatsapp channel

google news

 

आपको बता दे की अधिकांश मामलों में सुरक्षा का खर्च सरकार उठाती है लेकिन अंबानी सरकार से मिली जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च भी खुद उठाते हैं। गौरतलब है कि साल 2013 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहुद्दीन ने मुकेश अंबानी को धमकी दी थी जिसके बाद उन्हें सरकार से ओर से सुरक्षा दी गई। उनको सुरक्षा देने पर सवाल भी उठा लेकिन कोर्ट ने उनकी सिक्योरिटी को जारी रखने का फैसला सुनाया ।

Share on