Sridevi Death Reason: श्रीदेवी के अचानक निधन की खबर से हर कोई शौक रह गया था। हर कोई इनको मौत का वजह जानना चाहता था कि आखिर इतनी कम उम्र में कैसे उनके चेहती एक्ट्रेस की मौत विदेश में हो गई। आज तक श्रीदेवी के मौत का राज नहीं खुला। परंतु 5 साल बाद आखिर श्रीदेवी के मौत का राज सामने आ ही गया। श्रीदेवी के मौत का राज खुद उनके पति बोनी कपूर ने खोल दिए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत हुई! आखिर श्रीदेवी की मौत की वजह क्या थी? आइये जानते हैं-
क्या थी श्रीदेवी के मौत की वजह (Sridevi Death Reason)
बोनी कपूर ने हाल में ही दिए अपने इंटरव्यू में श्रीदेवी के मौत के राज पर से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने श्रीदेवी के निधन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह अक्सर भूखी रहती थी, वह अच्छा दिखना चाहती थी, वह चाहती थी कि उनका सेफ़ अच्छा रहे ताकि स्क्रीन ग्लो करते रहे। जबसे उनकी मुझसे शादी हुई वह हमेशा ब्लैक आउट हो जाती थी। डॉक्टर हमेशा लो बीपी की शिकायत करते रहते थे। दुर्भाग्य से श्रीदेवी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और भूखी रहना ही श्रीदेवी की मौत का कारण बन गया। बोनी कपूर ने बताया कि जिस वक्त वह दुबई में थे उस समय भी वह डाइट पर थी।
दुबई पुलिस ने बोनी कपूर से किया था लंबा पूछताछ
बोनी कपूर ने बताया कि श्रीदेवी के निधन के बाद दुबई में उनके लिए आसान नहीं था। दुबई पुलिस ने उनकी खूब खातिरदारी की थी। उनसे करीब 48 घंटे तक पूछताछ किया गया था। अपनी पत्नी की हत्या के दावों पर बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि दुबई में उनकी जांच हो चुकी है। इतना ही नहीं उनकी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया गया था। बोनी कपूर ने आगे कहा कि मैंने कहा कि मैं जो कह रहा हूं उसके अलावा मेरे पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्हें पता चला कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है मैं सभी जांचों से गुजर चुका हूं जिसमें झूठ पकड़ने वाले टेस्ट और कई चीजे शामिल है। ऐसे भी जो रिपोर्ट सामने आई उसमें भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बाथ टब मे डूबने के वजह से अचानक मौत हुई है।
पहले भी घट चुकी थी ऐसी घटना
बोनी कपूर ने एक अन्य घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि नागार्जुन ने भी एक ऐसी ही घटना के बारे में उन्हें बताया था जब शूटिंग के दौरान श्रीदेवी बाथरूम में बेहोश हो गई थी। नागार्जुन जब श्रीदेवी के निधन के बाद संवेदना व्यक्त करने उनके घर पर आए थे तब उन्होंने बताया था कि उनकी एक फिल्म के दौरान श्रीदेवी क्रैश डाइट पर थी और इसी तरह बाथरूम में गिर गई थी और उनके दांत टूट गए थे।
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai की भौजाई है बोल्डनेस क्वीन, Shrima Rai के आगे फीकी है बॉलीवुड बालायें; देखें Photos
बता दें कि 24 फरवरी 2018 में श्रीदेवी की दुबई में अचानक मौत हो गई थी। उनके निधन से पूरा देश स्तबद्ध रह गया था। अभिनेत्री दुबई एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गई थी और वहीं होटल के कमरे में बाथ टब में मृत पाई गई थी। उसे समय उनकी मृत्यु का कारण दुर्घटना वश डूबना बताया गया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024