Gadar 2 भारी सफलता से बौखलाए नसीरूद्दीन शाह, बोलें- ‘गदर 2 और कश्मीर फाइल जैसी फिल्में हिट कैसे हो रहीं’

Naseeruddin Shah Angry On Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नसरुद्दीन शाह हर दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में नसरुद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान एक और बड़ा बयान दिया है। इस दौरान अपने इस बयान में नसरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स और ग़दर 2 जैसी फिल्मों को लेकर कुछ ऐसा कह गए हैं, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल हाल ही में नसरुद्दीन शाह अपने डायरेक्शन में बनी मैन वूमेन मैन वूमेन फिल्म का प्रचार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इन दोनों फिल्मों को लेकर बयान दिया।

17 साल बाद डायरेक्टरेक्शन में वापसी कर रहे Naseeruddin Shah

बता दे कि हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान जब नसरुद्दीन शाह से पूछा गया कि डायरेक्टर के रूप में वापसी करने में उन्हें 17 साल क्यों लग गए? तो इसके जवाब में नसरुद्दीन शाह ने कहा- मैं इतनी खराब फिल्म बनाने के सदमे से उबर रहा था। यह वैसी नहीं बनी जैसा मैंने सोचा था। कहानी लिखने के लिहाज से और फिल्म बनाने के लिए लिहाज से मैं उसे समय सामान्य स्थिति में नहीं था। मैंने बस यही सोचा कि अगर मैं सभी बेहतरीन एक्टर्स को इकट्ठा करूं, तो वह अच्छा परफॉर्म करेंगे।

मुझे लगा कि यह एक अच्छी स्क्रिप्ट है, लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ की स्क्रिप्ट में कुछ खामियां थी। खासतौर पर इरफान खान की कहानी में…। एक्टर्स के योगदान को छोड़कर यह फिल्म मेरे लिए बड़ी निराशा थी, मैं इन सबका जिम्मेदार हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरी फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि यह कड़ी मेहनत है।

बॉलीवुड पर क्यों भड़के Naseeruddin Shah

तो वही जब नसरुद्दीन शाह से यह पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में फिल्म बनाने का मोटिव बदल गया है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- हां अब आप जितने अधिक अंधराष्ट्रवादी होंगे। आप उतने ही ज्यादा फेमस होंगे, क्योंकि यही इस देश पर शासन कर रहा है। अपने देश से प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि इसके बारे में ढोल पीटकर काल्पनिक दुश्मन पैदा करना भी जरूरी है। इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वह जो कर रहे हैं वह भविष्य के लिए बहुत हानिकारक है।

बात यही खत्म नहीं हुई। इसके बाद नसरुद्दीन शाह ने कहा- देखा जाए तो द केरल फाइल्स और ग़दर 2 जैसी फ़िल्में मैंने उन्हें नहीं देखा है, लेकिन मुझे पता है कि वह किस बारे में है। यह परेशान करने वाली बात है कि द कश्मीर फाइल्स जैसी फ़िल्में इतनी हिट हो रही है, जबकि सुधीर मिश्रा अनुभव सिन्हा की बनाई गई फ़िल्में और हंसल मेहता जो अपने समय की सच्चाई को दिखाने की कोशिश कर रहे थे, वह लोगों को नजर नहीं आया, लेकिन यह जरूरी है कि यह फिल्म मेकर हिम्मत ना हारें और कहानी सुनाते रहें।

ये भी पढ़ें – श्रीराम के बाद अब शिव रुप में नजर आयेंगे प्रभास, इस बार ‘सीता माता’ की बहन संग आयेंगे नजर!

नसरुद्दीन शाह ने कहा कि भावी पीढ़ी को आने वाले समय में इससे नुकसान होगा। 100 साल बाद लोग भीड़ फिल्म भी देखेंगे और ग़दर 2 फिल्म भी देखेंगे और देखेंगे कि कौन सी फिल्म सच्चाई बयां करती है, क्योंकि फिल्म ही एक मात्र ऐसा जरिया है जो यह सब कुछ बताता है। यह भयावह है, जहां फिल्म निर्माता को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है, जो सभी गलत चीजों को दिखाती हैं। बिना किसी कारण हम दूसरे समुदाय को नीचा दिखाते हैं और यह भविष्य के लिए खतरनाक है।

Kavita Tiwari