भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, जानिए अब तक दोनों में कौन रहा है एशिया कप का बादशाह?

India pak match live update: एशिया कप 2023 के जिस मैच का सबको इंतजार था, वह फाइनली आज होने वाला है। भारत-पाकिस्तान मैच को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बचे हैं। इस माह मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस काफी एक्साइटेड है। दो पड़ोसी मुल्कों के बीच होने वाले ये मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। वही इस मैच से पहले आइये हम आपको यह बताते हैं कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में फिलहाल कौन आगे चल रहा है?

भारत-पाकिस्तान में किसने जीते ज्यादा मैच(India pak match live update)?

आज भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। एशिया कप के पिछले 15 सीजन में टी20 और वनडे फॉर्मेट के सभी मैचो को मिलाकर दोनों टीम में कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी है। इन 16 मुकाबले में से एक मौके पर नतीजा (साल 1997 में खेला गया मैच) नहीं निकला था। बाकी 15 मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही थी।

साल 1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सात बार पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। वहीं पांच बार पाकिस्तान को जीत का स्वाद चखने का मौका भी मिला है, जबकि एक मैच रद्द हुआ है। भारतीय टीम पाकिस्तान को साल 1984, 1988, 2008, 2010 और 2012 और 2018 में दो बार लगातार हरा चुकी है। दूसरी और पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मुकाबला साल 1995 में शाहज़हां स्टेडियम में खेला था। इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में भारत की टीम को हराया।

टी-20 फॉर्मेट में भी भारत चल रहा आगे

वहीं अगर टी-20 फॉर्मेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच केवल तीन बार एशिया कप खेला गया है। साल 2016 में एक और 2022 में दो मौके पर दोनों टीम में आपस में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आई है। 2016 के दौरान भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था, जबकि 2022 में ग्रुप स्टेज में भारत को सुपर 4 में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी। वही इन आंकड़ों को देखते हुए यह तो साफ है कि भारत अब तक की गिनती के आंकड़ों में आगे चल रहा है वहीं शनिवार का मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों की लिस्ट

  • बाबर आजम (कप्तान),
  • फखर जमां,
  • इमाम उल हक,
  • सलमान अली आगा,
  • इफ्तिखार अहमद,
  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),
  • शादाब खान (उप-कप्तान),
  • मोहम्मद नवाज,
  • हारिस रऊफ,
  • नसीम शाह
  • और शाहीन शाह आफरीदी.

भारत के खिलाड़ियों की लिस्ट

  • रोहित शर्मा (कप्तान),
  • शुभमन गिल,
  • विराट कोहली,
  • ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • श्रेयस अय्यर,
  • हार्दिक पंड्या,
  • रवींद्र जडेजा,
  • कुलदीप यादव,
  • मोहम्मद शमी,
  • मोहम्मद सिराज,
  • और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें- IND Vs Pakistan Match: रद्द हो जायेगा भारत-पाकिस्तान का मैच? बाबर आजम को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा; जाने कैसे?

Kavita Tiwari