देश के सबसे मंहगे हीरो बनें 72 साल के रजनीकांत! एक फिल्म की बेशुमार सफलता के बाद ली इतनी तगड़ी फीस

Highest Paid Actor: रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। वही सोशल मीडिया पर साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फीस को लेकर कुछ चौका देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। खबरों के मुताबिक रजनीकांत देश के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं। हाल ही में फिल्म की अपार सफलता के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत से मुलाकात की और उन्हें फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग का चेक भी सौंपा।

जेलर’ से रजनीकांत ने कमाए 210 करोड़ रुपए(Highest Paid Actor)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रजनीकांत को जेलर के लिए जितनी फीस मिली है, उतनी फीस अब तक शायद ही बॉलीवुड के किसी एक्टर ने चार्ज की हो। इस बात की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री ट्रैक्टर मनोबाला विजयन ने साझा की है। उन्होंने एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- जानकारी आ रही है कि कलानिधि मारन ने सुपरस्टार रजनीकांत को जो लिफाफा दिया है, उसमें सिटी यूनियन बैंक की चेन्नई की मंडावली ब्रांच का 100 करोड़ का चेक है।

साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि- यह जेलर का प्रॉफिट शेयरिंग चेक है, जबकि सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म के लिए 110 करोड रुपए फीस पहले ही दी जा चुकी है। इस तरह उन्होंने इस फिल्म से कुल 210 करोड़ की कमाई की है। इस तरह यह चीज रजनीकांत को भारत का सबसे महंगा कलाकार बनती है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है।

तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनीं जेलर

बात जेलर फिल्म के कलेक्शन की करें तो बता दे कि ये गल्फ को-ऑपरेशन काउंसलिंग रीजन में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म है। इस लिस्ट में टॉप पर केजीएफ 2 और बाहुबली 2 है। 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में लगभग सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म में रजनीकांत के अलावा मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी नजर आ रहे हैं। हालांकि इस फिल्म की बंपर कमाई को लेकर रजनीकांत को सबसे बड़ी वजह बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- करोड़पति आमिर खान के भाई खेती-बाड़ी कर करते है गुजर-बसर, पत्नी-दो बच्चों संग गांव में रहते हैं मंसूर खान

Kavita Tiwari