करोड़पति आमिर खान के भाई खेती-बाड़ी कर करते है गुजर-बसर, पत्नी-दो बच्चों संग गांव में रहते हैं मंसूर खान

Aamir Khan Brother Mansoor Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर खान अपने प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं है, क्योंकि तीन दशकों में उन्होंने जितनी फिल्मों में काम किया है उनमें ज्यादातर हिट साबित हुई है। ऐसे में बात उनकी निजी जिंदगी की करें तो बता दे कि अमीर एक भरे-पूरे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि आमिर की तरह उनके भाई एक्टर नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके एक भाई तो खेती-बाड़ी का काम करते हैं। अगर नहीं तो आइये हम आपको आमिर खान के भाई मंसूर खान के बारे में बताते हैं।

 Mansoor Khan

कौन है मंसूर खान(Aamir Khan Brother Mansoor Khan)?

आमिर खान के कजिन भाई का नाम मंसूर खान है। वह पैशे से किसान है और खेती-बाड़ी कर अपना गुजर बसर करते हैं। एक दौर में आमिर खान की बदौलत ही मंसूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए और फिल्ममेकर बन गए। मंसूर ने आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को प्रोड्यूस किया था। इसके बाद वह जो जीता वही सिकंदर, अकेले हम अकेले तुम और जोश भी प्रोड्यूस कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय की वजह से बर्बाद हो गया इस दमदार एक्टर का कैरियर ! 20 साल बाद तोड़ी चुप्पी; कहा-पार्टनर से रहे सावधान

Aamir Khan Brother

इन सभी सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस करने के बाद मंसूर खान ने अचानक गैप ले लिया। इसके बाद वह साल 2008 में जाने तु या जाने ना के जरिए कम बैक करते नजर आए। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया और ये भी सुपरहिट रही। मंसूर आज के समय में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कन्नूर में रहते हैं, जहां वह ऑर्गेनिक चीजों की फार्मिंग करते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Aamir Khan Brother Mansoor Khan

क्या करते हैं आमिर खान के भतीजा और भतीजी

बता दे मंसूर खान की एक बेटी है, जिसका नाम जैन मेरी खान है। इसके अलावा उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम पॉब्ल इवान खान है। मंसूर खान की बेटी जहां पेशे से एक एक्ट्रेस है, तो वही उनके बेटे पॉब्ल एक डायरेक्टर है। वह मंसूर खान प्रोडक्शन के तहत ही फिल्में निर्देशित करते हैं। बता दे कुछ महीने पहले ही एक बुक लॉन्च इवेंट के दौरान मंसूर खान और आमिर खान एक साथ नजर आए थे। इस किताब का नाम मंसूर खान ही था।

Share on