इंडियन आइडल: फेक लव स्टोरी, रोने धोने का ड्रामा, इन वजहों से बदलाम हुआ सिंगिंग रियलिटी शो

इंडियन आइडल टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला एक ऐसा सिंगिंग रियलिटी शो है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते हैं। लेकिन इंडियन आइडल-12 कई गलत कारणों से इस साल सुर्खियों में भी बना रहा हैं। इंडियन आइडल को गायकी का सबसे बड़ा मंच कहा जाता है, यहां पर जिसने सफलता पा ली वह आगे जाकर बड़ा गायक बनता है या यूं कहें बॉलीवुड में सिंगर के तौर पर जाने का जरिया यही है।

इस शो का पहला सीजन साल 2004 में आया था, उसके बाद हर साल इस शो की मांग भी बढ़ी और साथ ही साथ प्रशंसकों की लिस्ट भी। सोशल मीडिया पर लोग इस शो की की और प्रतिभागियों की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से ऐसी भी खबरें सामने आई है जब प्रतियोगियों को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ समय से इंडियन भी विवादों में रही है।

झूठे लव अफेयर और फर्जी तत्वों से भड़के दर्शक।

इस बार इंडियन आईडल सिंगिंग के वजह से नहीं बल्कि विवादों से भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें फर्जी तत्वों को जोड़ने से लेकर जबरदस्ती का लव अफेयर का एंगल को बढ़ावा दिया गया ताकि शो की टीआरपी बढ़ती रहे। कुछ पुराने प्रतिभागियों ने इस शो के बारे में ऐसे खुलासे किए जिसके बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों का खूब गुस्सा फूटा और इस शो की जमकर आलोचना की। इस आर्टिकल के जरिए आपको उन विवादों के बारे में बताएंगे जिसने इस शो को प्यार करने वाले दर्शकों का दिल पूरी तरह तोड़ दिया।

शो मे अनु मलिक की वापसी

मीटू #Metoo मूवमेंट के दौरान अनु मलिक पर कई बड़े आरोप लगे थे इसके बाद इंडियन आइडल शो उनके हाथ से चला गया। उनकी जगह हिमेश रेशमिया, विशाल और नेहा कक्कर ने ले ली। लेकिन अब एक बार फिर इंडियन आईडल-12 में अनु मलिक जज के तौर पर अपनी वापसी कर चुके हैं। पहले तो वह इस शो में एक अतिथि जज के रूप में आए थे लेकिन उन्होंने हिमेश के साथ मिलकर इंडियन आइडल की कुर्सी संभाली। मेकर्स के इस निर्णय से कुछ लोग काफी गुस्से में है।

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की झूठी शादी की खबर।

फेक टीआरपी पाने के लिए इंडियन आईडल काफी विवादों में भी घिरी है। इंडियन आइडल 11 के मंच पर नेहा और आदित्य नारायण के बीच एक झूठी केमिस्ट्री रची गई। शो में मनोरंजन डालने और टीआरपी बढ़ाने के लिए नेहा और आदित्य नारायण के शादी तक की घोषणा कर दी गई थी । हालांबाद मे आदित्य ने इन सभी खबरों को झूठा बताया और उन्होंने कहा कि वह सिर्फ शो की टीआरपी के लिए था।

साहिल सोलंकी एविक्शन

इंडियन आइडल-12 विवादों के कई और कारण भी रहे है, उन्हीं मे से एक है साहिल सोलंकी का एविक्शन, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्हें सबसे कम वोट मिले थे। यह बात उनके चाहने वालों को बिल्कुल रास नहीं आई कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके साहिल ने कहा कि उन्हें जानबूझकर किनारा किया गया है।

फर्जी तत्वों को जोड़ने का अभिजीत सावंत ने लगाया आरोप

एक इंटरव्यू के दौरान इंडियन आइडल सीजन वन के विजेता अभिजीत सावंत ने कहा कि गाने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाए इस में फर्जी तत्वों को जोड़ा जाता है।

सायली कांबले  का विवाद

शो में दिखाने की कोशिश की गई कि सायली बेहद गरीब परिवार से हैं लेकिन इसके बाद इंटरनेट पर कुछ वीडियो वायरल हुई। जहां सायली मराठी सिंगर सुरेश वाडकर के साथ गाना गा रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शो की खूब आलोचना हुई।

अमित कुमार ने उठाए थे शो पर सवाल

इस शो में अतिथि बनकर आए महान गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें प्रतियोगिताओं की तारीफ करने के लिए कहा गया है। अमित कुमार ने कहा कि मुझे लगा था यह मेरे पिता के लिए एक श्रद्धांजलि होगी लेकिन जब मैं वहां गया तो मैंने वही किया जो मुझे करने के लिए कहा गया। मुझे इस एपिसोड में बिल्कुल मजा नहीं आया ।अमित कुमार के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिला।

झूठा लव एंगल अरुणिता और पवन देव

झूठा लव एंगल अरुणिता और पवन देव इंडियन आईडल-12 के सबसे बेहतरीन प्रतिभागियों में से एक है, उनके द्वारा गाए गए गाने यूट्यूब पर छाए हुए हैं। अक्सर इस शो में पवनदीप राजन और अरूणिता कांजीलाल के बीच लव केमिस्ट्री दिखाई जाती है, इस शो को होस्ट कर रहे आदित्य नारायण ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि प्रतिभागियों के बीच लव एंगल तैयार किए जाते हैं। उनके इस बयान से तो यही साबित होता है कि दर्शकों को लुभाने के लिए उनके बीच केमिस्ट्री डिजाइन की जाती है इनके

Manish Kumar

Leave a Comment