Rahul Dravid And Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में किया जाएगा। 11 सालों बाद भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने वाली है। ऐसे में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया अभी से कमर कसने में जुट गई है। वहीं t20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर सवालों का घेरा लगातार बढ़ता जा रहा है, क्योंकि भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में बीते कुछ समय में लगातार कई बड़ी हार का सामना कर लिया है।
रवि शास्त्री को हटा राहुल द्रविड को सौंपी थी कमान
गौरतलब है कि साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को करारी हर देखनी पड़ी थी। इसके बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव कर दिया गया था। वहीं उस समय के हेड कोच रवि शास्त्री को हटाकर राहुल द्रविड़ के हाथों में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी, लेकिन अब यहां से टीम इंडिया की एक नई ही कहानी शुरु हो गई, जिसमें राहुल द्रविड़ की टीम की कमान संभालने के बाद आईसीसी ट्रॉफी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि राहुल द्रविड़ के आने के बाद द्विपक्षीय सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।
राहुल द्रविड की कोचिंग में पस्त टीम इंडिया
बता दे राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद उनका पहला दौरा साउथ अफ्रीका का था। यहां भी टीम को मेजबान टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच में लगातार हार गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन चीट करती नजर आई, लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने इस सीरीज में टीम इंडिया को पीछे छोड़ ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
लगातार हार से बिखर रही टीम इंडिया?
वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के साथ जीती हुई सीरीज में दो-दो से बराबर के आंकड़े के साथ सीरीज का फाइनल मैच में एंट्री की, लेकिन आखिरी मैच में खराब गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया यह सीरीज हार गई। इसके बाद राहुल द्रविड़ की कोचिंग में एशिया कप की हर भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुई। दरअसल एशिया कप में भारतीय टीम ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में आकर टीम के हर खिलाड़ीयों ने मानों जैसे घुटने टेक दिए हो।
इसके बाद सभी की नजरे t20 विश्व कप पर टिक गई, लेकिन यह टूर्नामेंट ही टीम इंडिया हार गई। दरअसल इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शुरुआत काफी दमदार रही, लेकिन सेमीफाइनल में आकर रोहित शर्मा के सभी धुरंधरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, जिसके चलते टीम इंडिया t20 वर्ल्ड कप में भी पस्त हो गई।
क्या है वर्ल्डकप को लेकर कोच-कप्तान की प्लानिंग
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम लगातार हार रही है। ऐसे में अब सबसे बड़ा मिशन वर्ल्ड कप 2023 बन चुका है। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी और यह भारत की सरजमी पर खेला जाएगा। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा दोनों के लिए यह मौका किसी गोल्डन चांस से कम नहीं है, लेकिन ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ की कोचिंग भारतीय टीम को किस तरह इसमें पार दिलाती है यह सभी के लिए सवाल बना हुआ है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024