गोविंदा की वजह से बदली सनी देओल की किस्मत, पाकिस्तान के डर से गोविंदा ने बनाया सनी को मालामाल; जाने कैसे?

Gadar 2 Film : 22 सालों बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी एक बार फिर एक साथ नजर आई है। साल 2021 में गदर फिल्म में नजर आई इस जोड़ी ने इसी फिल्म के सीक्वल गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रखा है। दोनों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वही इस फिल्म में सनी देओल के दमदार रोल को एक बार फिर दर्शकों ने खूब सराहा है। तारा सिंह के किरदार में नजर आए सना देओल की एक्टिंग के लोग इस कदर मुरीद हो गए हैं कि इस फिल्म में उनकी जगह वह किसी और को इमेजिन भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी देओल गदर फिल्म के तारा सिंह रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे।

सनी देओल नहीं गोविंदा निभाने वाले थे तारा सिंह का रोल (Gadar 2 Film)

गदर फिल्म के तारा सिंह रोल के लिए सबसे पहले बॉलीवुड के हीरो नंबर- 1 गोविंदा को अप्रोच किया गया था गोविंदा को साल 2001 में आई गदर फिल्म में तारा के रोल के लिए चुना गया, लेकिन उन्होंने इसकी स्क्रीप्ट को देखते हुए इसे करने से मना कर दिया। इसके बाद यह रोल सनी देओल को ऑफर किया गया और वह इसे करने के लिए मान गए। आज सनी देओल की हां का नतीजा दुनिया के सामने है।

काजोल थी सकीना के रोल के लिए पहली पसंद

वही सकीना के रोल के लिए अमीषा पटेल भी कभी पहली पसंद नहीं थी। दरअसल सकीना के रोल के लिए पहले काजोल को एप्रोच किया गया था, लेकिन काजोल से जब बात नहीं बनी तो यह रोल अमीषा पटेल को ऑफर हुआ। वही अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी तारा सिंह और सकीना के किरदार के साथ हिंदी सिनेमा जगत का एक ऐसा इतिहास बन गई जो 22 सालों पहले भी हिट थी और आज भी सुपरहिट है।

ये भी पढ़ें- Gadar 2 से रातों-रात स्टार बन गई सनी देओल की पाकिस्तानी ‘बहू’, हो चुका है प्राइवेट विडियो लीक; देखें Video

साल 2001 की गदर के 22 साल बाद जब ये जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर गदर 2 में साथ नजर आई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचा दिया। दोनों को एक साथ स्क्रीन पर देखकर फैंस बहुत खुश हैं। यहीं वहज है कि लोग इस पर भरमार प्यार बरसा रहे हैं।

Kavita Tiwari